Filmipop

टीवी के तारों से हैं परेशान, तो छिपाने के लिए ये तरीके आएंगे काम

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 6 Jan 2023, 12:22 pm
टीवी के तारों से हैं परेशान, तो छिपाने के लिए ये तरीके आएंगे काम
टीवी के तारों से हैं परेशान, तो छिपाने के लिए ये तरीके आएंगे काम
आजकल टीवी को दीवार पर सेट किया जाने लगा है। ऐसे में टीवी को सेट करने के लिए कई तारों की जरूरत पड़ती है। साथ ही अब तो सेट टॉप बॉक्‍स भी आ गए हैं, जिससे अब टीवी के आसपास हर जगह तार ही तार दिखाई देते हैं। इस कॉर्ड क्लटर से लिविंग रूम की खूबसूरती कम हो जाती है। टीवी के पीछे तारों का ढेर वास्‍तव में बहुत बदसूरत दिखता है। और अगर आपके घर में बच्‍चे हैं, तो ये तार बड़ा खतरा भी पैदा कर सकते हैं। साथ ही इन पर धूल जमा हो जाती है, वो अलग।
इस धूल को साफ करना आसान नहीं होता। ऐसे में हम सभी कुछ ऐसे तरीके जानना चाहते हैं, जिससे टीवी के पीछे के ढेर सारे तार छिप जाएं, गंदे भी न हों और हम सुरक्षित रहें। वैसे आप कई तरीके से जिनसे आप टीवी के तारों को छिपा सकते हैं। यहां हम आपको दीवार को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना tv cords को छुपाने के कुछ आसान उपाय बता रहे हैं।
फर्नीचर के पीछे तार की डोरियों को हुक करें
टीवी के आसपास झूलते हुए तार बहुत खराब दिखते हैं। इन्‍हें छिपाने के लिए आप इन डोरियों को फर्नीचर के पीछे लटका सकते हैं। जिस जगह आपने टीवी कैबिनेट बनवाया है, उसके पीछे हुक लगा लें और इन तारों को इकट्ठा करके हुक पर टांग दें।

दीवार में छुपाएं
दीवार पर लटकते tv cords को नजर से दूर रखने का सबसे अच्‍छा उपाय है कि इन्‍हें केबल प्‍लेटों का उपयोग करके दीवार के पीछे ही छिपा दिया जाए। दूर-दूर तक किसी को पता नहीं चलेगा कि टीवी के तारों को कहां और कैसे कनेक्‍ट किया गया है।

दराज में सेट करें
अगर आपकी टीवी के आसपास काफी तार लटक रहे हैं, तो इन्‍हें छिपाने के लिए आप एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं। इसे टीवी के पास वाले किसी ड्रॉवर में सेट कर दें और दराज के पीछे के हिस्‍से से एक छेद करके तारों को इसमें कनेक्‍ट कर देने से तार दिखाई नहीं देंगे।

केबल रेसवे से कवर करें
माउंटेड टीवी के लिए तार की डोरियों को छिपाने का एक तरीका है केबल रेसवे। यह एक फ्लैट पीवीसी कवर है, जो सीधे दीवार से चिपक जाता है। इससे आपको दीवार पर छेद करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन ध्‍यान रखें, कि कवर को टॉप पर रखने से पहले तारों को एक साथ बांध लें।

रेसवे को पेंट करे
tv cords को छिपाने का सबसे आसान तरीका है पेंट का इस्‍तेमाल करना। जब आप एक केबल रेसवे में तारों को सेट कर देंगे, तो इसे दीवार के समान रंग में रंग दें। जब तक आप बहुत बारीकी से इसे नहीं देखेंगे, आपको पता भी नहीं चलेगा कि यहां पर तारों का एक झुंड भी है।

टीवी के ठीक पीछे एक पैनल बनाएं
टीवी के ठीक पीछे आप एक पैनल बना सकते हैं। इस पैनल को किसी लकड़ी या कपड़े से कवर कर दें, ताकि रूम में ये बहुत अजीब न लगे। अब इस पैनल पर अपनी टीवी यूनिट को माउंट करें।

ग्रीन सॉल्यूशन अपनाएं
वैसे टीवी कैबिनेट के आसपास थोड़ी सी हरियाली करके आप टीवी कॉर्ड को छुपा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्‍यादा कुछ नहीं करना, बस टीवी के सारे तारों को एक साथ इकट्ठा करें और इसका एक बंच बना लें। अब इस बंच के ठीक आगे कुछ पौधे सजा दें। किसी भी खराब दिखने वाली चीज को प्राकृतिक सुंदरता में बदलने का यह अच्छा तरीका है।

तारों के साथ आर्ट क्रिएट करें
अगर आप tv cords को छिपा नहीं सकते, तो कम से कम इन्‍हें अच्‍छा तो दिखा ही सकते हैं। थोड़ा सा क्रिएटिव हों और दीवार पर तारों को टेप या क्लिप करें। आप अपने वॉल म्‍यूरल को पूरा करने के लिए तार को तने में बदल सकते हैं और इसके आसपास पत्तियां पेंट कर सकते हैं। इससे आपकी परेशानी भी दूर हो जाएगी और दीवार भी अच्‍छी लगने लगेगी।