Filmipop

ब्राइड बनने जा रही हैं, तो शादी से पहले जरूर कराने चाहिए ये 7 तरह के फेशियल

Produced by Somanagouda Biradar | Hindi Filmipop | Updated: 3 Mar 2023, 10:17 am
 ब्राइड बनने जा रही हैं, तो शादी से पहले जरूर कराने चाहिए ये 7 तरह के फेशियल
ब्राइड बनने जा रही हैं, तो शादी से पहले जरूर कराने चाहिए ये 7 तरह के फेशियल
फेशियल स्किन पर नेचुरल ग्‍लो लाता है। खासतौर से अपने वेडिंग डे पर सुंदर दिखने के लिए होने वाली दुल्हनों को तो फेशियल जरूर कराना चाहिए। यह उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
शादी दूल्‍हा और दुल्‍हन के लिए बहुत खास अवसर होता है। इस मौके के लिए हर छोटी से छोटी चीज का ध्‍यान रखा जाता है, ताकि लास्‍ट मिनट में कुछ छूटे नहीं। अपने इस दिन को यादगार बनाने के लिए ब्राइड एक महीने पहले तैयारियां शुरू कर देती है। अपने ब्राइडल लुक के साथ अपने मेकअप को लेकर भी वह खूब एक्साइटेड होती है। ऐसे में तनाव होना लाजमी है। तनाव जब बहुत ज्‍यादा हो जाए, तो ये चेहरे पर झलकने लगता है। ऐसे में चेहरे के ग्‍लो को बढ़ाने के लिए फेशियल एक अच्‍छा तरीका है। इससे न केवल चेहरे की सारी थकान मिट जाती है, बल्कि चेहरे की डेड स्किन हट जाती है साथ ही सांवलापन भी चला जाता है। कुल मिलाकर फेशियल ब्राइडल लुक में चार चांद लगा सकता है। अगर आप भी ब्राइड बनने जा रही है, तो यहां कुछ फेशियल के बारे में बताया गया है, जिन्‍हें शादी से पहले हर दुल्‍हन को ट्राई करना चाहिए।

गोल्‍ड फेशियल

ब्राइड्स के बीच गोल्‍ड फेशियल की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। यह त्‍वचा से जुड़ी सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है। इससे न केवल चेहरे की प्राकृतिक चमक बढ़ती है, बल्कि यह त्‍वचा को भीतर से भी स्‍वस्‍थ बनाता है। त्‍वचा के भीतर गंदगी और अशुद्धियों को दूर करने में भी यह बहुत कारगर है। इतना ही नहीं सन बर्न और पिगमेंटेशन के कारण जब त्‍वचा बहुत डल हो जाती है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए होने वाली दुल्हन को गोल्‍ड फेशियल कराने की सलाह दी जाती है।

डी टैन फेशियल

शादी से एक महीने पहले दुल्‍हन को धूप और धूल से बचने के लिए कहा जाता है। लेकिन काम के सिलसिले में बाहर जाना ही पड़ता है। ऐसे में चेहरा सूरज के संपर्क में सबसे ज्‍यादा आता है, जिससे स्किन टैन हो जाती है। शादी से पहले त्‍वचा से टैनिंग हटाने के लिए डी टैन फेशियल करवाना बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। इससे टैनिंग के साथ काले धब्‍बों से राहत मिलती है।

फ्रूट फेशियल

वेडिंग डे पर त्‍वचा को खूबसूरत दिखने के साथ ही स्‍वस्‍थ दिखना भी जरूरी है। ऐसे में फ्रूट फेशियल त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए अच्‍छा है। इसका काम त्‍वचा को गहराई से साफ करने के साथ डेड सेल्‍स और ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाना है। त्वचा को पोषण देने में भी इसकी अहम भूमिका होती है।

अरोमाथेरेपी फेशियल

अरोमाथेरेपी के बारे में आप सभी ने सुना होगा। यह एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जिसके बाद आप काफी रिलैक्स महसूस करते हैं। वेडिंग मेकअप से ठीक पहले अरोमाथेरेपी फेशियल त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाता है। इस प्रक्रिया के दौरान एक्सपर्ट अक्सर अरोमाथेरेपी तेल का इस्तेमाल करते हैं। स्किन मॉइस्‍चराइजेशन के लिए यह फेशियल बेस्‍ट है।

ऑर्गेनिक फेशियल

अगर आपको ऑर्गेनिक और नेचुरल चीजें पसंद हैं, तो आप ऑर्गेनिक फेशियल का ऑप्शन चुन सकती हैं। ऑर्गेनिक फेशियल में इस्‍तेमाल किए जाने वाले मुख्य उत्‍पादों में पपीता, ग्रीन टी, शहद शामिल है। किसी भी केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बिना ये त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है।

बायो लिफ्ट फेशियल

बायो लिफ्ट फेशियल एक एडवांस फेशियल है, जो होने वाली दुल्हन को कराना चाहिए। चेहरे को रिलैक्स देने के अलावा यह डार्क स्‍पॉट और चेहरे की सुस्ती को दूर भगाने में काफी मदद करता है।

ऑक्सीजन फेशियल

शरीर के अन्‍य हिस्‍सों की तरह हमारे चेहरे को भी ऑक्सीजन की जरूरत होती है। इसलिए होने वाली दुल्हन को शादी से कुछ दिन पहले एक बार ऑक्सीजन फेशियल जरूर ट्राई करना चाहिए। इस फेशियल के बाद त्वचा बहुत नरम और साफ दिखती है।