Filmipop

Use Of Besan To Remove Facial Hair: वैक्सिंग, थ्रेडिंग नहीं बेसन से एसे हटाएं चेहरे के अनचाहे बालों को

Somanagouda Biradar | Hindi Filmipop | Updated: 2 Feb 2023, 12:22 pm
वैसे तो पुरुषों की तुलना में महिलाओं के शरीर पर बाल बहुत ही कम होते हैं, लेकिन कुछ महिलाओं के हाथों और पैरों के अलावा चेहरे पर भी मोटे और घने बाल दिखते हैं। ऐसे में इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं वैक्सिंग, थ्रेडिंग, ब्लीच आदि का सहारा लेती हैं। इसके अलावा वे बाजार से कई तरह की क्रीम खरीद कर भी यूज करती हैं। हालांकि कई बार बार इस तरह की क्रीम यूज करने पर स्किन को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में घरेलू उपाय करके भी इस समस्या को दूर किया जा सकता है। आप घर पर ही मौजूद नेचुरल इनग्रेडिएंट्स को यूज करके चेहरे के अनचाहे बालों को रिमूव कर सकती हैं।
बेसन हर घर के किचन में होता है और इससे कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनते हैं। साथ ही स्किन के लिए भी इसके कई फायदे होते हैं। अगर आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना चाहती हैं तो बेसन की मदद से इन्हें बिना किसी झंझट के रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए आपको बेसन के साथ कुछ चीजों को मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाना है।
आइए आपको बताते हैं कि किस तरह बेसन का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे के बालों को हटा सकती हैं।

बेसन हल्दी और गुलाब जल

बेसन के अलावा हल्दी भी स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। यह स्किन की रंगत को निखारने का काम करती है। इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं। इसके अलावा गुलाब जल भी आपकी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप हल्दी और बेसन बराबर मात्रा में ले लें। इसके बाद आप उसमें गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पैक को आप अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब आपका यह पैक सूखने लगे तो उसे हल्के हाथों से रगड़ कर चेहरे को साफ करें। इसके बाद गुनगुने पानी से अपना पूरा चेहरा धो लें। इस पैक को यूज करने पर धीरे-धीरे चेहरे के बाल हटने लगेंगे और आपके चेहरे पर एक्स्ट्रा ग्लो भी आएगा।

बेसन हल्दी और और नींबू का रस

चेहरे को क्लियर और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आप बेसन में हल्दी और नींबू के रस के साथ गुलाब जल मिक्स कर सकती हैं। 2 चम्मच बेसन में आप गुलाब जल, हल्दी पाउडर और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर आप कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें। इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।

बेसन पपीता और एलोवेरा

पपीते और एलोवेरा से स्किन को एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं। यह स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं। चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन में पपीते का गूदा और फ्रेश एलोवेरा जेल के साथ बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आधे घंटे बाद उंगलियों की मदद से आप उल्टी दिशा में अपने चेहरे को रगड़े। फिर अपना चेहरा नॉर्मल पानी से धो लें। चेहरे के बालों को हटाने के लिए इस पैक को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं।