Filmipop

Castor Oil For Eyebrows: बढ़ानी है आइब्रो की ग्रोथ तो ऐसे इस्तेमाल करें कैस्टर ऑयल

Somanagouda Biradar | Produced by | Hindi Filmipop | Updated: 15 Feb 2023, 3:41 pm
Castor Oil For Eyebrows: बढ़ानी है आइब्रो की ग्रोथ तो ऐसे इस्तेमाल करें कैस्टर ऑयल
Castor Oil For Eyebrows: बढ़ानी है आइब्रो की ग्रोथ तो ऐसे इस्तेमाल करें कैस्टर ऑयल
बड़ी आंखों के साथ घने आईब्रो और खूबसूरत पलके हो तो चेहरे की सुंदरता और भी बढ़ जाती है। हालांकि कुछ लोगों के भौं की ग्रोथ अच्छी नहीं होती है या फिर उनके भौं के बाल झड़ने लगते हैं। इससे चेहरे का लुक बिगड़ जाता है। यदि आपके आइब्रो के बाल झड़ रहे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे प्रोटीन की कमी, डैंड्रफ, फंगल इनफेक्शन आदि। बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आइब्रो की ग्रोथ को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसमें समय लग सकता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपनी आइब्रो को घना बना सकती हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि किस तरह से अरंडी के तेल की मदद से आइब्रो को घना और खूबसूरत बनाया जा सकता है।
कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल न सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है बल्कि यह बालों और स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। खांसी, जुकाम से लेकर चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए अरंडी का तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह बालों को भी मजबूत और घना बनाता है।
आइए जानते हैं कि किस तरह से अरंडी का तेल इस्तेमाल कर आइब्रो की ग्रोथ को बढ़ाया जा सकता है।
ऐसे लगाएं अरंडी का तेल

अगर आपकी आइब्रो पतली हो रही है तो नियमित रूप से अरंडी के तेल को लगाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है। आपको कोल्‍ड प्रेस्‍ड कैस्‍टर ऑयल या जमाइकन ब्‍लैक कैस्‍टर ऑयल ही खरीदना है। यह दोनों ही आपके आइब्रो के बालों का झड़ना कम कर सकते हैं। साथ ही इन्हें यूज करने पर आपके भौं के बाल घने नजर आएंगे।
कैस्टर ऑयल के साथ दूसरे किसी और तेल को मिक्स करके ही आइब्रो पर लगाना चाहिए क्योंकि इसकी कंसिस्टेंसी थिक होती है। रोजाना रात को कैस्टर ऑयल के साथ बादाम का तेल या नारियल का तेल मिक्स करके लगाने से बहुत ही कम समय में आइब्रो घने दिखने लगते हैं।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

कैस्टर ऑयल लगाते समय आपको अपनी आंखों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। ध्यान रहे कि यह आपकी आंखों में न जाए। इसके अलावा जब भी आप अपने आइब्रो पर कैस्टर ऑयल लगाती हैं तो उससे पहले मेकअप को अच्छी तरह से जरूर रिमूव कर लें। अगर ज्यादा मात्रा में कैस्टर ऑयल लग जाए तो आप कॉटन बॉल की मदद से उसे साफ कर सकती हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। आप चाहें तो कान के पीछे या हाथों पर भी इसे लगाकर टेस्ट कर सकती हैं।