Filmipop

फोन का स्पीकर हो गया है खराब, तो घर बैठे ऐसे करें रिपेयर

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 3 Jan 2023, 1:30 pm
फोन का स्पीकर हो गया है खराब, तो घर बैठे ऐसे करें रिपेयर
फोन का स्पीकर हो गया है खराब, तो घर बैठे ऐसे करें रिपेयर
मोबाइल फोन हमारे लिए कितना जरूरी है, ये सभी जानते हैं। हम इसका यूज हर दिन और हर पल करते हैं। लेकिन इनकी साफ सफाई पर हमारा जरा भी ध्‍यान नहीं जाता। जिससे ये कीमती चीज बहुत जल्‍दी खराब हो जाती है। बात अगर Phone Speaker की करें, तो लगातार इस्‍तेमाल करते हुए इनमें धूल और गंदगी जमा हो जाती है। आमतौर पर यह दिखाई नहीं देती। इसलिए हमें नियमित रूप से इसकी साउंड क्‍वालिटी पर ध्‍यान देना चाहिए। ऐसा न करने पर इस पर धूल की परतें जम जाती हैं, जिससे इसका ऑडियो काम करना बंद कर देता है। इसलिए फोन कॉल के दौरान आपको सामने वाले की आवाज सुनाई नहीं देती।
अपने फोन के इस नाजुक के हिस्‍से को साफ करना वास्तव में बहुत मुश्किल है, इसलिए ज्‍यादातर यूजर्स इसे रिपेयर कराने के लिए सर्विस सेंटर में भेजते हैं। लेकिन हम यहां आपको कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय बता रहे हैं, जिनकी हेल्‍प से आप अपने गंदे phone speaker को बिना नुकसान पहुंचाए साफ कर सकते हैं।
टूथब्रश से साफ करें

Phone Speaker को साफ करने से पहले अपने हाथ धो लें और सुखा लें। अब फोन को स्विच ऑफ करें। इसके बाद एक सॉफ्ट ब्रिसल वाला टूथब्रश लें और स्‍पीकर पोर्ट को धीरे से स्क्रब करें। ध्‍यान रखें, स्‍पीकर को बहुत तेजी से न रगड़ें। क्‍योंकि, अगर ऐसा करते हुए टूथब्रश के ब्रिसल अंदर चले गए, तो ये आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब बची हुई गंदगी को साफ करने के लिए कम गीले कपड़े का इस्‍तेमाल करें।

टेप से करें फोन स्‍पीकर की सफाई

एक 5 रूपए का टेप भी आपके phone speaker को साफ कर सकता है। इसके लिए अपने हाथों पर टेप का एक छोटा सा टुकड़ा लें और इसे बेलन का आकार दें। अब टेप को फोन के स्‍पीकर पर रखकर दबाएं और धीरे से हटा दें। बता दें कि टेप का चिपचिपा हिस्‍सा स्‍पीकर के आसपास जमी गंदगी को अपनी ओर आकर्षित करेगा। अगर ये गंदा हो जाए, तो टेप को बदल लें। जब तक आपको टेप पर गंदगी दिखाई दे, तब तक ऐसा करते रहें।

कंप्रेस्‍ड एयर का उपयोग करें

कंप्रेस्‍ड एयर पंप के इस्‍तेमाल से भी Phone Speaker साफ किए जा सकते हैं। इससे ग्रिल ही नहीं बल्कि चार्जिंग पोर्ट को भी साफ कर सकते हैं। कंप्रेस्ड एयर कैन आपको ऑफिस सप्‍लाई स्‍टोर्स, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टोर्स या फिर ऑनलाइन मिल जाएंगे।

रबिंग अल्‍कोहल से साफ करें स्‍पीकर

रबिंग अल्‍‍कोहल भी स्‍पीकर से जिददी धूल और गंदगी हटाने का अच्‍छा तरीका है। ऐसा करने के लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़े या रुई के फाहे में रबिंग अल्कोहल लें। इससे स्‍पीकर को तब तक रगड़ें, जब तक ये साफ न हो जाए।

सुई से साफ करें

अगर स्पीकर पर गंदगी बहुत ज्‍यादा जमा है, तो ये टूथ्रबश से साफ नहीं होगी। आपको इसके छेदों को खोलने के लिए सुई की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए एक पतली सुई लें और स्‍पीकर मैश के हर छेद में हल्‍के से डालें। फोन को डैमेज होने से बचाने के लिए सुई को बहुत ज्‍यादा अंदर तक न जाने दें। जब मैश के सभी छेद साफ हो जाएं, तो स्‍पीकर से गंदगी हटाने के लिए एक पेंट ब्रश का इस्‍तेमाल करें। आप सुई की जगह टूथपिक का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।