Filmipop

Fenugreek Leaves Hair Mask: बालों से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स दूर करेगा, मेथी के पत्तों से बना ये हेयर मास्क

Produced by Somanagouda Biradar | Hindi Filmipop | Updated: 17 Mar 2023, 4:45 pm
Fenugreek Leaves Hair Mask: बालों से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स दूर करेगा, मेथी के पत्तों से बना ये हेयर मास्क
Fenugreek Leaves Hair Mask: बालों से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स दूर करेगा, मेथी के पत्तों से बना ये हेयर मास्क
मेथी का साग, पराठा आदि तो आपने बहुत खाया होगा और इसके सेवन के फायदे भी आपको पता होंगे, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मेथी स्किन और बालों के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है। यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, बीटा कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन, निकोटिनिक एसिड और फोलिक एसिड पाया पाए जाते हैं। इसमें कई पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो न सिर्फ शारीरिक रूप से आपको मजबूत रखते हैं बल्कि स्किन और बालों से जुड़ी भी कई प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं। अगर बालों को मजबूत और चमकदार बनाना है तो मेथी के पत्तों से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस नेचुरल हेयर मास्क को बालों पर अप्लाई करने से बेजान और रूखे बालों में भी जान आ जाएगी। इसके अलावा बालों पर एक्स्ट्रा शाइन के साथ उनका टूटना झड़ना भी कम हो जाएगा। इसके अलावा भी इसके और कई फायदे हैं। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।
ऐसे बनाए मेथी के पत्तों का हेयर मास्क

इस हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप ताजे मेथी के पत्तियों को तोड़ लें। फिर पत्तों को पीसकर गाढा पेस्ट तैयार कर लें। आप इस पेस्ट में आप दही मिलाएं। साथ ही इसमें हेयर ऑयल डालें। सरसों और नारियल के तेल के अलावा कोई अन्य हेयर ऑयल भी यूज किया जा सकता है। अब इन्हें सबको अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर बालों के रूट से लेकर लेंथ तक इस हेयर मास्क को अच्छी तरह से लगाकर कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इस हेयर मास्क को और ज्यादा समय के लिए बालों पर रहने दे दिया जा सकता है। इससे बालों को ज्यादा फायदा होगा।

मेथी के हेयर मास्क के फायदे


इस नेचुरल हेयर मास्क लगाने से बालों से जुड़ी कई छोटी से छोटी और बड़ी समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आपके बाल असमय सफेद हो रहे हैं तो इस हेयर मास्क को लगाने से बालों पर नेचुरल कलर और चमक नजर आएगी। इसके अलावा दो मुंहे बालों की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए भी इस हेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है। बालों की साथ यह स्कैल्प को भी हेल्दी रखने में मदद करता है। इससे ड्राई और इची स्कैल्प की समस्या दूर होगी। यह डैंड्रफ और फंगस को भी दूर कर सकता है।

यदि नियमित रूप से इससे हेयर मास्क का यूज किया जाए तो इससे हेयर फॉल कम होगा और बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। साथ ही बाल सॉफ्ट और सिल्की भी होंगे।