Filmipop

हाथों से चुटकियों में चली जाएगी लहसुन की महक, बस अपना लें ये स्मार्ट हैक्स

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 21 Jan 2023, 3:38 pm
हाथों से चुटकियों में चली जाएगी लहसुन की महक, बस अपना लें ये स्मार्ट हैक्स
हाथों से चुटकियों में चली जाएगी लहसुन की महक, बस अपना लें ये स्मार्ट हैक्स
Garlic लगभग हर स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन में एक महत्‍वपूर्ण घटक है। यह किसी भी व्‍यंजन में स्‍वाद और महक जोड़ता है। आजकल इंडियन, चाइनीज और इटालियन फूड को तैयार करने में इस सामग्री का इस्‍तेमाल तो किया ही जाता है। इसके बिना कोई भी डिश फीकी लग सकती है। अक्‍सर लोग garlic से बने व्‍यंजन खा तो लेते हैं, लेकिन उन्‍हें इसकी स्‍मेल पसंद नहीं होती। चूंकि Garlic छीलने के बाद हाथों में इसकी महक काफी देर तक बनी रहती है, इसलिए लोगों को इसे छीलने में परेशानी होती है।
ऐसा लहसुन में मौजूद सल्‍फर यौगिक के कारण होता है। इसकी गंध अगर सिर तक पहुंच जाए, तो असहनीय हो सकती है। अगर आप भी इस तरह की समस्‍या का सामना कर रही हैं, तो यहां हाथों से लहसुन की गंध को दूर करने के कुछ टिप्‍स दिए गए हैं। इनकी मदद से हाथों और उंगलियों से लहसुन की तीखी गंध से छुटकारा मिल जाएगा।

नींबू का इस्‍तेमाल करें
नींबू हाथों से garlic smell को दूर करने का सबसे आसान तरीका है। आप चाहें, तो अपने हाथों को नींबू और पानी के मिश्रण के साथ रगड़ सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे हम फिंगर बाउल में हाथ डुबाेकर रगड़ते हैं। नींबू की मदद से लहसुन की गंध को बेअसर करने में मदद मिलती है।

फ्लोरल हैंड वॉश का यूज करें
हाथ से garlic smell को भगाने के लिए तेज सुगंध वाले फ्लोरल हैंड वॉश का उपयोग करें। लहसुन छीलने के बाद हमेशा इसका इस्‍तेमाल करें।

बेकिंग सोडा आएगा काम
लहसुन की स्‍मेल बहुत देर तक नहीं जाती। ऐसे में आपकी किचन में रखा बेकिंग सोडा बहुत काम आ सकता है। एक चम्‍मच बेकिंग सोडा, नमक और पानी मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इन्‍हें हाथों पर मलें और फिर हाथों को धो लें। लहसुन की महक तुरंत चली जाएगी।

टूथपेस्‍ट की हेल्‍प लें
लहसुन की बदबू से बचने के लिए पुदीने की तेज स्‍मेल वाला टूथपेस्‍ट बहुत काम आ सकता है। अगर लहसुन छीलने के बाद हाथों से इसकी गंध नहीं जा रही है, तो हाथों में थोड़ा सा पुदीने फ्लेवर वाला टूथपेस्ट मल लें। इसे एक मिनट तक लगा रहने दें और फिर हाथों को धो लें।

स्‍टेनलेस स्‍टील का उपयोग करें
garlic smell को दूर करने के लिए स्‍टेनलेस स्‍टील बहुत अच्‍छा घरेलू उपाय है। लहसुन को छीलने के बाद गंध को दूर करने के लिए हाथों को किसी स्‍टेनलेस स्‍टील की वस्‍तु जैसे चम्‍मच या गिलास से रगड़ सकते हैं। स्‍मेल बहुत जल्‍दी चली जाएगी।

ग्‍लव्‍स पहनें
खासतौर से महिलाओं को रोजाना किचन में खाना बनाना ही पड़ता है। ऐसे में दस्‍ताने पहनने की आदत नहीं होती। लेकिन सच मानिए तो यह तरीका आपके हाथों को लहसुन की तेज गंध से बचा सकता है। लहसुन छीलते या काटते समय रबर के ग्‍लव्‍स पहनें। इससे लहसुन की बदबू हाथों के संपर्क में नहीं आ पाएगी।

कॉफी का उपाय
लहसुन की तीखी गंध से छुटकारा पाने के लिए कॉफी बहुत अच्‍छा तरीका है। इसके लिए अपने हाथों को गीला करना होगा। गीले हाथों पर कॉफी पाउडर डालें और रगड़ें। ऐसा तब तक करें, जब तक की हाथों से लहसुन के बजाय कॉफी की महक ना आ जाए।

कच्‍चा आलू रगड़ें
लहसुन की बदबू कभी-कभी मूड भी खराब कर सकती है। इससे निजात पाने के लिए कच्‍चे आलू का इस्‍तेमाल करना अच्‍छा है। सबसे पहले कच्‍चे आलू को आधा काट लें और इसे अपने पूरे हाथों पर रगड़ें। इसके बाद साबुन और ठंडे पानी से हाथों को धो लें। लहसुन छीलने के तुरंत बाद आप इस उपाय को कर सकती हैं।