Filmipop

दरवाजों के हैंडल हो गए हैं काले, तो इन तरीकों से करें साफ

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 3 Jan 2023, 1:46 pm
दरवाजों के हैंडल हो गए हैं काले, तो इन तरीकों से करें साफ
दरवाजों के हैंडल हो गए हैं काले, तो इन तरीकों से करें साफ
दरवाजों पर लगे मेटल के हैंडल बेहद खूबसूरत लगते हैं। चमकते हुए metal door handle आपके घर की सुंदरता भी बढ़ाते हैं। समय-समय पर हम अपने घर के दरवाजों की सफाई तो करते हैं, लेकिन इनकी सफाई पर हमारा ध्‍यान कभी नहीं जाता। इससे कुछ समय बाद इनकी कोटिंग खराब होने लगती है और चमक भी फीकी पड़ने लगती है। इसलिए दरवाजे के हैंडल और नॉब की सफाई उतनी ही जरूरी है, जितने की दरवाजों की। अगर महीनों तक इन्‍हें साफ न किया जाए, तो इसमें गंदगी और बैक्‍टीरिया का निर्माण होता है। इन्‍हें साफ करने के लिए आपको कोई महंगे प्रोडक्‍ट खरीदने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने metal door handle को घरेलू चीजों का उपयोग करके साफ कर सकते हें। ऐसा करने से आपके पुराने दरवाजे भी सुंदर, साफ और स्‍टाइलिश दिखने लगेंगे।

पानी और साबुन का उपयोग करें
ज्‍यादातर लोग अपने घरों में क्रोम और निकल के हैंडल लगवाना पसंद करते हैं। रोजाना छूने से ये काले पड़ जाते हैं। लेकिन इन्‍हें साफ करने के लिए आपको ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ेगी। इसके लिए एक कटोरी में पानी और डिश सोप मिलाए। इस गर्म साबुन के पानी में कपड़े को भिगोएं और हैंडल पर एक तरफ से दूसरी तरफ और नीचे की तरफ रगड़ें। कई बार साफ करते समय हैंडल पर लकीरें बन जाती है। इससे बचने के लिए हैंडल को ऊपर से नीचे तक सुखाना चाहिए। हैंडल की चमक को बरकरार रखने के लिए हफ्ते में एक बार इनकी सफाई जरूरी है।

आटा, नमक और सिरका का प्रयोग करें
पीतल के दरवाजे के हैंडल और नॉब को चमकाने के लिए यह घरेलू उपाय बहुत अच्‍छा है। एक बाउल में एक चम्‍मच आटा, नमक और सिरका मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को दरवाजे के हैंडल पर लगाएं और लगभग 20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। अब एक बाउल में दो कप गर्म पानी और दो चम्‍मच डिश वॉश लिक्विड मिलाएं। इससे दरवाजे के हैंडल को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछकर सुखा लें। ये हैंडल नए जैसे साफ हो जाएंगे।

नींबू और बेकिंग सोडा का घरेलू उपाय

पीतल के हैंडल को साफ करने का एक आसान तरीका है नींबू और बेकिंग सोडा का उपयोग करना। इसके लिए एक कटोरी में आधा कटे हुए नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को हैंडल पर रगड़ें और इसकी एक पतली परत इस पर फैला दें। इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें और फिर साफ कपड़े से पोंछ लें।

टोमेटो सॉस आएगा काम


दरवाजों के पीतल के हैंडल को साफ करने के लिए टोमेटो सॉस बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। अमूमन हम सबके घर में टोमेटो सॉस होती है। जब भी दरवाजों के हैंडल गंदे दिखे, आप सॉस की मदद से इन्‍हें साफ कर सकती हैं। इसके लिए ब्रास प्‍लेटेड हैंडल पर टमाटर सॉस की एक लेयर लगाएं। सॉस को 5 मिनट तक जमने के लिए छोड़ दें। 5 मिनट बाद सॉस को सूखे कपड़े से पोंछ लें। हैंडल शीशे की तरह चमक जाएंगे।

पत्‍तागोभी का प्रयोग करें

पत्‍तागोभी का उपाय टिन के दरवाजे के हैंडल पर अपना बहुत अच्‍छा जादू दिखाता है। गोभी के पत्‍तों को अपने दरवाजे के हैंडल पर रगड़ें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद मुलायम कपड़े से पोंछकर इसे साफ करने से हैंडल पहले की तरह चमकने लगेंगे।

डिशवॉश लिक्विड से साफ करें स्‍टेनलेस स्‍टील के हैंडल

अगर आपके घर के दरवाजों में स्‍टेनलेस स्‍टील के हैंडल लगे हैं, तो इन्‍हें साफ करने के लिए डिशवॉश लिक्विड को पानी में मिलाकर घोल बना लें। अब इस घोल को हैंडल पर लगाएं और कपड़े से रगड़ें। ऐसा करते ही हैंडल की शाइन वापस आ जाएगी।

कार वैक्‍स का यूज करें

Metal Door Handle से धूल को पोंछने के लिए एक साफ कपड़े का यूज करें। अब एक बाउल में दो कप गर्म पानी और दो चम्‍मच डिशवॉश लिक्विड मिलाएं। अब हैंडल को साफ करके कपड़े से पोंछकर सुखा लें। आखिरी में हैंडल को कार वैक्‍स और पॉलिश की मोटी लेयर से ढंक दें।

दरवाजे के हैंडल की सफाई के लिए टिप्‍स

- metal door handle पर कोई भी घरेलू नुस्खा ट्राई करने से पहले हैंडल पर जमी धूल मिट्टी को साफ करें।
- अगर आप किसी केमिकल वाली चीज के साथ काम कर रहे हैं, तो ग्‍लव्‍स जरूर पहनें।