Filmipop

आपके चेहरे पर भी हैं अनचाहे बाल? तो हटाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 10 Jan 2023, 2:33 pm
आपके चेहरे पर भी हैं अनचाहे बाल? तो हटाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय
आपके चेहरे पर भी हैं अनचाहे बाल? तो हटाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय
हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है। लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल चेहरे की खूबसूरती को खराब करते हैं। चेहरे पर थोड़े बहुत बाल हो तो, कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन बाल अगर जरूरत से ज्‍यादा हों, तो शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। क्‍योंकि इससे चेहरा बहुत डार्क दिखाई देता है। कोई भी चेहरे के इन बालों को पसंद नहीं करता।
Facial Hair को हटाने के लिए लड़कियां, थ्रेडिंग, वैक्सिंग की मदद लेती हैं। हालांकि, इन तरकीबो से बाल साफ तो हो जाते हैं, लेकिन कई लड़कियों के लिए यह प्रक्रिया काफी दर्दनाक साबित होती है। ऐसे में मन में सवाल जरूर आता है कि चेहरे के अनचाहे बालों को प्राकृतिक तरीकों से कैसे हटाया जा सकता है। बात जब चेहरे पर बालों को हटाने की हो, तो घरेलू उपाय हमेशा कारगर होते हैं। तो आइए जानते हैं कि facial hair को हटाने के लिए किन घरेलू नुस्‍खों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।
कच्‍चे आलू का उपयोग करें
क्‍या आप जानते हैं कि आलू की मदद से भी facial hair को हटाया जा सकता है। इसके लिए एक आलू लें और इसे आधा काट लें। इसकी सतह पर थोड़ा पानी लगाएं और फिर चेहरे पर मलें। इससे आपके चेहरे के बालों का रंग हल्‍का हो जाएगा।

टमाटर लगाएं
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए टमाटर का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। जब भी आपको बाल हटाने हों, तो टमाटर का एक टुकड़ा लें और इसे अपने चेहरे पर मलें। ऐसा कुल 5 मिनट तक करें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। लगातार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में चेहरे से बाल गायब हो जाएंगे।

नींबू का रस और शहद आएगा काम

नींबू का रस और शहद भी facial hair से छुटकारा पाने का बेहतरीन तरीका है। शहद में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अप्‍लाई करें। लेकिन ध्‍यान रखें कि इसे अपने बालों के बढ़ने की दिशा में ही लगाएं। 20 मिनट तक लगा रहने के बाद इसे गर्म पानी से धो लें। सप्‍ताह में कम से कम दो बार ऐसा करने से चेहरे के बाल आसानी से हट जाएंगे ।

पपीता का लें सहारा

चेहरे के बालों को हटाने के लिए पपीते का गूदा बहुत अच्‍छा घरेलू नुस्‍खा है। इसके लिए आधा कप पपीते का गूदा लें और इसमें एक चम्‍मच दूध मिलाएं। जब एक गाढ़ा पेस्‍ट बनकर तैयार हो जाए, तो इसे अपने चेहरे पर हल्‍के हाथों से रगड़ें । 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से धो लें। बता दें कि पपीता और दूध नेचुरल ब्‍लीच का काम करता है। बालाें के रंग को हल्‍का करने के लिए आप चाहें, तो रोज यह तरीका अपना सकती हैं।

नमक
आपको जानकर हैरत होगी कि नमक भी आपके बालों को रिमूव करने में मददगार साबित होता है। बस एक कटोरी में थोड़ा सा नींबू का रस और दूध में चुटकी भर हल्दी व नमक मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर करीब 5 मिनट तक मसाज करें। बता दें कि नमक आपके चेहरे को एक्सफोलिएट करता है और चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाता है।

केला और दलिया का स्क्रब बनाएं

केला और दलिया भी facial hair को हटाने का प्रभावी घरेलू उपाय है। इसके लिए सबसे पहले एक पका हुआ केला लें और इसे मैश कर लें। फिर इसमें थोड़ा सा ओटमील मिलाएं। अब इस स्‍क्रब को चेहरे पर सकुर्लर मोशन में लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। चेहरे पर इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।

उबटन बनाएं
facial hair हटाने के लिए उबटन एक पॉपुलर स्क्रब है। इसके लिए एक बाउल में बेसन, मूंग दाल का आटा, हल्दी पाउडर, गुलाब जल और दूध मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट से अपने चेहरे को कम से कम 10 मिनट स्‍क्रब करें। चेहरे के बालों से निजात पाने के लिए आप रोजाना इस स्क्रब का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।