Filmipop

कपड़ों पर लग गए हैं खून के जिद्दी दाग, तो हटाने के लिए करें ये उपाय

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 13 Jan 2023, 2:03 pm
कपड़ों पर लग गए हैं खून के जिद्दी दाग, तो हटाने के लिए करें ये उपाय
कपड़ों पर लग गए हैं खून के जिद्दी दाग, तो हटाने के लिए करें ये उपाय
कोई नहीं चाहता कि उसके कपड़ों पर blood stain हों। लेकिन दुघर्टना कहकर नहीं आती। कहीं सड़क पर चलते हुए गिर जाने से, चाकू से हाथ कटने से कपड़ों पर खून के धब्‍बे पड़ जाते हैं। पीरियड्स के दिनों में भी कपड़ों पर खून के निशान पड़ जाना संभव है। कई बार घुटने या कोहनी के छिलने से भी कपड़ों पर खून के निशान बन जाते हैं। कपड़ों पर ये दाग न केवल खराब दिखते हैं, बल्कि आपको हर बार उस वक्‍त की याद दिलाते हैं, जब आपके साथ घटना हुई थी। इसलिए कपड़ों पर इन दागों को बनाए रखना अच्‍छा नहीं होता। जरूरी है कि इन्‍हें जल्‍द से जल्‍द साफ कर लिया जाए। हालांकि, कपड़ों पर लगा खून जब सूख जाता है, तो इसे साफ करना बहुत मुश्किल होता है। लाख कोशिशों के बाद भी इन दागों से छुटकारा नहीं मिलता। ऐसे में कपड़ों को फेंकना ही पड़ता है। लेकिन यहां कुछ टिप्‍स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने पसंदीदा कपड़ों से इन भद्दे दागों को हटा सकते हैं।

नींबू के रस का उपाय करें

अगर blood stain विस्‍कस फैब्रिक पर लगे हैं, तो नींबू के रस के उपाय से इस निशान को हटाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले सूखे हुए खून के दाग को ब्रश से हटाना होगा। इसके बाद कपड़े को ठंडे पानी से धोएं। अब एक नींबू को आधा काट लें और धब्‍बों पर रगड़ना शुरू करें। फिर दूसरा नींबू लेकर इसे कटोरी में निचोड़ें और इसमें दो चम्‍मच नमक और आधा कटोरी ठंडा पानी मिलाएं। दाग वाली जगह पर घोल को डालें और कम से कम 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। अब कपड़े को धो लें। कपड़ों से खून के दाग पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा आएगा काम
अगर कॉटन की कुर्ती, साड़ी, शर्ट या टॉप पर खून के जिददी दाग पड़ गए हैं, तो बेकिंग सोडा का उपाय अपना सकते हैं। एक बाल्टी में आधा कप बेकिंग सोडा और दो चम्‍मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं। फिर आधी बाल्टी ठंडे पानी से भर लें। खून के दाग लगे कपड़े को पानी में आधे घंटे के लिए भिगो दें। अब कपड़े को वैसे ही धो लें जैसे आमतौर पर धोते हैं। खून के दाग हट जाएंगे और कपड़ा नया जैसा दिखने लगेगा।
टैल्‍कम पाउडर का उपयोग करें
सूखे और जिद्दी दाग किसी चुनौती से कम नहीं होते। कपड़ों से खून के अनचाहे धब्बों को हटाने के लिए टैल्‍कम पाउडर या बेबी पाउडर बहुत अच्‍छा नुस्‍खा साबित होता है। ये नुस्‍खा शिफॉन फैब्रिक पर बहुत अच्‍छे रिजल्‍ट देता है। इसके लिए आधी कटोरी पानी में टेल्‍कम पाउडर मिलाकर एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार करें। अब इस पेस्‍ट को प्रभावित पर 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। पेस्‍ट के सूखने के बाद कपड़े को ब्रश से स्‍क्रब करें और फिर कपड़ों को धो लें। कपड़ा एकदम चमक जाएगा।

कॉर्नस्टार्च का नुस्‍खा आजमाएं
अगर blood stain पॉलिस्‍टर के किसी शर्ट या ड्रेस पर लगा है, तो कॉनर्स्‍टाच की मदद से इसे हटाया जा सकता है। एक बाउल में 3-4 बड़े चम्‍मच कॉर्नस्टार्च और आधा कप पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्‍ट को दाग पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। आखिरी में कपड़े को पानी में धो लें। दाग पूरी तरह से निकल जाएगा।

नमक
blood stain अगर सिल्‍क की साड़ी, सूट या शर्ट पर लग जाएं, तो चिंतित होना स्वाभाविक है। इसे हटाने के लिए नमक का उपाय बहुत काम आ सकता है। सिल्‍क के कपड़े से अगर खून के धब्‍बे साफ करने हों, तो नमक का इस्‍तेमाल करें। एक कप पानी में एक चम्‍मच नमक डालें। इस घोल में एक स्पंज को भिगोएं और दाग पर थपथपाएं। धीरे- धीरे दाग मिटना शुरू हो जाएंगे।


हाइड्रोजन पर ऑक्साइड बहुत काम की चीज
खून के धब्‍बे अगर सूख गए हैं, तो इनके लिए हाइड्रोजन पर ऑक्साइड बहुत कारगर है। दाग वाली जगह पर थोड़ा सा हाइड्रोजन पैरा ऑक्साइड डालें। ध्‍यान रखें ये कपड़ों के रंग को ब्‍लीच कर सकता है, इसलिए इन्‍हें हल्‍के या सफेद रंग के कपड़ों पर ही यूज करना चाहिए।

कॉन्‍टेक्‍ट लेंस सॉल्यूशन है विकल्प
आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन कभी यात्रा करते समय आपके कपड़ों पर blood stain लग जाए और आपके पास कॉन्‍टेक्‍ट लेंस का सॉल्यूशन हो, तो इसका इस्‍तेमाल जरूर करें। इसे दाग वाले हिस्‍से पर लगाएं और 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। आप अनुमान भी नहीं लगा पाएंगे कि कपड़ों पर दाग आखिर था कहां।