Filmipop

tips to treat the acne on forehead : माथे पर हो गए हैं पिंपल, तो दूर करने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके

Somanagouda Biradar | Produced by | Hindi Filmipop | Updated: 11 Feb 2023, 5:01 pm
tips to treat the acne on forehead : माथे पर हो गए हैं पिंपल, तो दूर करने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके
tips to treat the acne on forehead : माथे पर हो गए हैं पिंपल, तो दूर करने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके
कई बार साफ सफाई न करने, हार्मोनल में बदलाव होने, खराब हाइजीन, ऑयली स्‍कैल्‍प और तनाव की वजह से माथे पर छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं। फिर चाहें कितनी भी कोशिश क्‍यों न कर लें, ये नहीं जाते। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चेहरे पर दिखने वाले पिंपल्‍स कितने गहरे लाल, बड़े और छोटे हैं। खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए इनका जल्‍द से जल्‍द इलाज होना बेहद जरूरी है।
हालांकि कई महिलाएं इनसे छुटकारा पाने के लिए तमाम तरह की क्रीम का सहारा लेती है, लेकिन ये क्रीम कुछ खास असर नहीं करती। अगर आपके माथे पर भी पिंपल आ गए हैं, तो यहां बताए गए आसान उपायों की मदद से इन्हें कुछ ही दिनों में ठीक किया जा सकता है।
ऐलाेवेरा जेल बेहतरीन उपाय

ऐलाेवेरा में हीलिंग गुण होते हैं। यह माथे पर पिंपल्‍स को दूर करने का बहुत अच्‍छा उपाय है। जल्‍द से जल्‍द इन पिंपल्‍स से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल को उस जगह पर लगाएं, जहां पिंपल्‍स ज्‍यादा दिख रहे हैं। अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए इसे रोजाना अप्‍लाई कर सकती हैं।

एप्‍पल साइडर विनेगर

एप्‍पल साइडर विनेगर में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को ठीक करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं यह त्‍वचा के पीएच बैलेंस को भी बनाए रखता है। इससे त्‍वचा शुष्क होने से भी बच जाती है। पिंपल्‍स से राहत पाने के लिए सबसे पहले विनेगर में थोड़ी मात्रा में पानी डालकर पतला करें और इसे सीधे माथे के पिंपल्‍स पर अप्‍लाई करें। कुछ ही हफ्तों में माथे से पिंपल्‍स का नामो निशान तक मिट जाएगा।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल माथे पर दिखने वाले मुंहासों के इलाज के लिए किया जा सकता है। चूंकि, इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो माथे पर होने वाले पिंपल्‍स को कम कर सकते हैं। इसके लिए टी ट्री ऑयल को एक कैरियर ऑयल के साथ मिलाएं और प्रभावित क्षेत्र पर लगा लें। कुछ ही दिनों पर आपको अपने चेहरे पर बहुत फर्क महसूस होगा।

भाप लें

फेशियल स्‍टीमिंग बिना सूजन वाले मुंहासों को नरम करने का अच्‍छा तरीका है। दरअसल भाप न केवल आपकी त्‍वचा के छिद्रों को खोलती है बल्कि अशुद्धियों को बाहर निकालने में भी मदद करती है। इसके लिए एक बर्तन में पानी भरें और तब तक उबालें, जब तक की इसमें से भाप न निकलने लगे। भाप वाले पानी को एक कटोर में टेबल पर रखें। अब अपने चेहरे को कटोरे के ऊपर झुकाएं। अपने सिर को तौलिया से ढकें और 15 मिनट तक भाप लेते रहें। बाद में अपना चेहरा सुखा लें। नियमित रूप से भाप लेने पर माथे पर दिखने वाले मुंहासों से निजात मिल जाएगी।