Filmipop

फोन के कैमरे से नहीं आती अच्‍छी तस्‍वीर, तो जानिए दमदार फोटो खींचने के आसान टिप्‍स

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 4 Jan 2023, 3:55 pm
फोन के कैमरे से नहीं आती अच्‍छी तस्‍वीर, तो जानिए दमदार फोटो खींचने के आसान टिप्‍स
फोन के कैमरे से नहीं आती अच्‍छी तस्‍वीर, तो जानिए दमदार फोटो खींचने के आसान टिप्‍स
किसी लम्‍हे को यादगार बनाने के लिए हम फोटो क्लिक करते हैं। यह काफी आसान है, क्‍योंकि आजकल डिजीटल कैमेरा के ज्यादातर फीचर हमारे स्मार्टफोन में मौजूद हैं। मोबाइल के कैमरे हर दिन बेहतर होते जा रहे हैं। ये इंस्पायरिंग इमेजेस और बेहतर वीडियो बनाने में सक्षम हैं। इसलिए हम दोस्‍तों के साथ हों या परिवार के साथ मॉल में हो या कहीं बाहर घूमने गए हों, तुरंत फोन निकाला और फोटो खींच ली।
स्‍मार्टफोन के कैमरे लगभग दो दशकों में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। नया फोन लेने पर व्‍यक्ति मोबाइल में कैमरे की क्‍वालिटी ही चैक करता है। लेकिन अच्‍छी तस्‍वीरें लेने के लिए मोबाइल का कैमरे अच्‍छा होना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि आपको फोटोग्राफी की भी अच्‍छी नॉलेज होनी चाहिए। यहां कुछ टिप्‍स दिए गए हैं, जो अच्छी फोटो क्लिक करने में आपकी मदद करेंगे और आपकी फोटोग्राफी को नेक्‍स्‍ट लेवल पर ले जाएंगे।
लेंस साफ करें

फोटो हर कोई खींचता है और हर कोई चाहता है कि तस्‍वीरें सुंदर और अलग हो। लेकिन जिन लोगों को फोटोग्राफी की नॉलेज नहीं है, वे इस बात पर ध्‍यान नहीं देते। लेकिन आपके मोबाइल के कैमरे पर जमा गंदगी तस्‍वीर को खराब कर देती है। इसलिए फोटोशूट करने से पहले फोन के लेंस को पोंछ लें। इससे आपकी तस्‍वीर बहुत क्‍लीयर आएंगी।

लाइटिंग का ख्‍याल रखें

स्‍मार्टफोन फोटोग्राफी में लाइट का बहुत महत्‍व है। जिसने लाइटिंग को समझ लिया, समझिए उसे आधी फोटोग्राफी आ गई। इसलिए लाइटिंग की नॉलेज होना जरूरी है। सब्जेक्ट पर अगर सही तरह से रोशनी पड़े, तो वास्तव में फोटो डिटेल के साथ साफ साफ दिखाई देगी। कहने का मतलब है कि आप किस चीज की तस्वीर ले रहे हैं, उस पर रोशनी अच्‍छी पड़नी चाहिए। फोटो के बैकग्राउंड या दूसरी चीजों की लाइट कम से कम पड़े, इस बात का ध्यान रखें।

जूम इन करने से बचें

जब आप दूर से तस्‍वीर लेते हैं, तो अक्‍सर जूम इन करने का मन करता ही है। लेकिन जब तक आपके फोन में टेली फोटो लेंस नहीं हैं, तब तक फोटो खींचते वक्‍त जूम का उपयोग तो भूलकर भी न करें। बेहतर है कि बाद में फोटो को क्रॉप कर लिया जाए। इससे फोटो की क्‍वालिटी के साथ समझौता नहीं करना पड़ेगा।

सब्‍जेक्‍ट की तस्‍वीर करीब से लें

आप जिस सब्‍जेक्‍ट की तस्‍वीर लेना चाहते हैं, उसे अपने करीब रखें। इससे आपका सब्‍जेक्‍ट उभरकर सामने तो आता ही है, साथ ही आपका फोटो खींचने का मकसद भी पूरा हो जाता है। ऐसी फोटो देखने वालों पर अच्‍छा प्रभाव पड़ता है।

आई लेवल पर फोटो लें

इसका मतलब है कि फोटो लेते वक्‍त आपका सब्‍जेक्‍ट आपके आई लेवल के बराबर होना चाहिए। इस तरह से क्लिक की गई फोटो काफी अट्रैक्टिव होती हैं। इससे सब्‍जेक्‍ट के पीछे का बैकग्राउंड भी आता है, जो फोटो में काफी सुंदर इफेक्‍ट डालता है।

बैकग्राउंड पर फोकस करें

फोटो को बनाने या बिगाड़ने में बैकग्राउंड का सबसे बड़ा रोल होता है। एक प्रभावशाल तस्‍वीर में ये बात बहुत मायने रखती है। अगर आप सब्‍जेक्‍ट को पास रखकर आई लेवल पर फोटो लेंगे, तो बैकग्राउंड बहुत अच्‍छा दिखाई देगा और फोटो में चार चांद लग जाएंगे।

डिफरेंट परस्‍पेक्टिव अपनाएं

जिस तरह कोई कलाकार साधारण सी चीज को भी राचेक बना देता है, उसी तरह एक साधारण सी फोटो को भी रोचक बनाया जा सकता है। इसके लिए जरूरत है, उसे डिफरेंट परस्‍पेक्टिव से देखने की। सब्‍जेक्‍ट भले ही एक हो, लेकिन अगर इसके फोटो अलग-अलग एंगल से लिए जाएं, तो फोटो अलग इफेक्‍ट देते हैं। यह सब्‍जेक्‍ट के साथ गहराई या ऊंचाई का भ्रम पैदा करता है।

नेचुरल लाइट का यूज करें

एक फ्लैश के साथ ली गई तस्‍वीर पूरी तरह से आर्टिफिशियल लगती है। यह लाइट फोटो को ओवर एक्‍स्‍पोस्‍ड करती है। रंगों को बदल देती है और सब्‍जेक्‍ट को धुंधला दिखाती है। भले ही आप अंधेरे में तस्‍वीर ले रहे हों, लेकिन नेचुरल लाइट का ही यूज करें।

फोन स्थिर रखें

वैसे तो स्‍मार्टफोन से हम चलते फिरते खींच लेते हैं, लेकिन धुंधली फोटो से बचने के लिए कैमरे को स्थिर रखना जरूरी है। फोटो क्लिक करते वक्‍त आपके हाथ या भुजाएं हिले नहीं, इसके लिए किसी दीवार का सहारा ले सकते हैं।