Filmipop

फलों पर बैठने वाली मक्खियों को भगाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्‍स

Somanagouda Biradar | Produced by | Hindi Filmipop | Updated: 10 Feb 2023, 5:36 pm
फलों पर बैठने वाली मक्खियों को भगाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्‍स
फलों पर बैठने वाली मक्खियों को भगाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्‍स
फ्रूट फ्लाई फलों पर बैठने वाली मक्खियां होती हैं। इन्‍हें भुनगे कहा जाता है। छोटी -छोटी fruit flies अगर घर में आ जाएं, तो यह न केवल घर को गंदा करती हैं, बल्कि फलों पर बैठकर हाइजीन की समस्‍या भी बढ़ाती हैं। ये जितनी आसानी से फलों पर आकर बैठ जाती हैं, इन्‍हें हटाना उतना ही मुश्किल काम होता है। अगर ये हर वक्‍त आपके घर में बनी रहें, तो खाना खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है। नतीजतन व्‍यक्ति बीमार रहने लगता है। बता दें कि फ्रूट फ्लाई ज्यादातर उस जगह पनपती हैं, जहां खाना फरर्मेंट हो रहा हो। कहने का मतलब है कि जहां भी उन्हें सड़ता हुआ खाना दिखे, ये वहां पहुंच जाती हैं। अक्‍सर आपने इन्‍हें कचरे की पॉलीथिन, सिंक के पास पनपते भी देखा होगा। इसलिए घर की इन जगहों को हमेशा साफ रखना चाहिए। अगर आप भी fruit flies से परेशान हैं, तो यहां इन्‍हें भगाने के कारगार तरीके बताए गए हैं। इनकी मदद से न केवल आपका पूरा घर साफ रहेगा, बल्कि आप भी स्‍वस्‍थ रहेंगे।

सतह को साफ रखें
fruit flies हमेशा नम और गर्म जगहों पर पनपती हैं। इसलिए इनसे बचने के लिए किचन के काउंटर टॉप को हमेशा साफ रखें। देख लें कि सिंक की नाली में भोजन का कोई अवशेष न हो, क्योंकि ऐसी जगह पर इनके पनपने की संभावना बहुत ज्‍यादा होती है।
एप्‍पल साइडर विनेगर का ट्रेप बनाएं

fruit fliesसे छुटकारा पाने के लिए इस होममेड फ्रूट फ्लाई ट्रैप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बोतल लें। इसका ढक्‍कन हटाएं और इसमें एप्‍पल साइडर विनेगर डालें। फिर मुंह को प्‍लास्टिक रैप और सील से कवर कर दें। अब बोतल में छोटे छोटे छेद कर दें। एक बार ये खुशबू को सूंघते हुए अंदर आ जाएंगी, तो इनका बाहर निकलना नामुमकिन हो जाएगा। fruit flies को किचन से दूर रखने के लिए ये नुस्‍खा बेहद कारगर है।

सिरका और डिश सोप ट्रेप बनाएं

fruit flies को घर से भगाने के लिए एप्‍पल साइडर विनेगर और डिश सोप से मिश्रण बना सकते हैं । फ्रूट फ्लाई को फंसाने के लिए यह बेहतरीन नुस्‍खा है। इसके लिए एक कटोरी में एप्‍पल साइडर विनेगर में डिश सोप की कुछ बूंदें डालें और मिला लें। सेब के सिरके की महक फ्रूट फ्लाई को अट्रैक्ट करती है। इसमें फ्रूट फ्लाई तुरंत डूबकर मर जाएंगी।

रेड वाइन ट्रेप बनाएं

सिरके की तरह ही fruit flies रेड वाइन की महक को पसंद करती हैं। इन्‍हें मारने के लिए आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस एक पुरानी रेड वाइन की बॉटल को रख दें, जहां फ्रूट फ्लाई सबसे ज्‍यादा देखी जाती है। इसकी गंध उन्‍हें बोतल की तरफ खींच लेती है, लेकिन बोतल के छोटे मुंह होने के कारण ये आसानी से बाहर नहीं निकल पातीं।

कपूर का इस्तेमाल करें

किचन में कूड़ेदान वाली जगह पर रोजाना कपूर जलाने से fruit fliesनहीं पनपतीं। मक्खियों को कपूर कही सुगंध बिल्‍कुल भी पसंद नहीं होती। इसकी महक उन तक पहुंचते ही ये बेहोश हो जाती हैं।

सड़े हुए फलों का फ्लाई ट्रैप

अगर फल की टोकरी में सड़ा हुआ फल है, तो इसे फेंके नहीं बल्कि फ्रूट फ्लाई को भगाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। एक जार में सड़े हुए फल डालें। इसमें थोड़ी मात्रा में सेब का सिरका मिलाएं। अब कागज से एक कोन बनाएं और पतले सिरे को जार में रखें। फिर जार में कुछ छेद करें। बता दें कि सिरके की गंध मक्खियों को अपनी ओर आकर्षित करती है और जार में डला पेपर कोन इन्‍हें बाहर जाने से रोकता है।

कच्‍चे के डिब्बों को साफ करें

डस्टबिन कई कीड़ों के लिए ब्रीडिंग ग्राउंड होता है। अगर आप भी डस्‍टबिन में कचरा डालने के बाद इसे कभी साफ नहीं करते, तो ऐसा करने से बचें। संभव हो तो सप्‍ताह में एक बार इसे साबुन से जरूर साफ करें।

खाने को ठीक से स्टोर करें

गलत तरीक से भोजन को स्‍टोर करने की वजह से भी fruit flies पनपती हैं। इसलिए काउंटर में रखे भोजन को ढंककर अच्‍छे से स्‍टोर करें और कोशिश करें कि ये सड़े नहीं।