Filmipop

सोफा पर चिपक गए हैं पालतू जानवर के बाल, तो हटाने के लिए करें ये उपाय

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 9 Jan 2023, 3:21 pm
सोफा पर चिपक गए हैं पालतू जानवर के बाल, तो हटाने के लिए करें ये उपाय
सोफा पर चिपक गए हैं पालतू जानवर के बाल, तो हटाने के लिए करें ये उपाय
आजकल ज्‍यादातर घरों में पालतू जानवर होते हैं। खासतौर से जो लोग अकेले रहते हैं, उनके लिए ये पालतू जानवर उनके रक्षक हैं और अकेलेपन के साथी भी। इनके रहते हुए हमें भी किसी का डर नहीं रहता। ये इतने प्‍यारे होते हैं, कि कुछ समय साथ रहने के बाद ये हमारे घर के सदस्‍य बन जाते हैं। इनके साथ रहने से वास्‍तव में हमारा स्‍ट्रेस भी दूर हो जाता है। लेकिन एक चीज है, जो अक्‍सर लोगों को परेशान करती है।
वो हैं Pet Hair आपने कई पालतू जानवरों को घर के सोफे पर बैठे देखा होगा। इससे इनके बाल सोफे पर चिपक जाते हैं। अमूमन पालतू जानवरों जैसे कुत्‍ते और बिल्‍ली के बाल तेज से झड़ते हैं। ऐसे में अगर ये सोफे से चिपक जाएं, तो इन्‍हें निकालना बहुत कठिन होता है। हालांकि, कुछ तरकीबें हैं, जिन्‍हें अपनाने से सोफे पर चिपके pet hair को आसानी से निकाला जा सकता है।
हेयर रिमूवल टूल्‍स का इस्‍तेमाल करें
जब सोफे से pet hair हटाने की बात आती हो, तो स्टिकी रोलर्स और फर्नीचर ब्रश जैसे टूल्‍स बहुत अच्‍छे हैं। वैसे स्टिकी रोलर्स फर्नीचर पर उपयोग करने के लिए भी अच्‍छे होते हैं। यूं तो बाजार में रीयूजेबल फर रिमूवर भी आते हैं, लेकिन स्टिकी रोलर की तुलना में ये काफी महंगे और कम प्रभावी होते हैं।

घरेलू चीजों से हटाएं पालतू जानवरों के बाल
वैसे अगर आप अपना बजट बिगड़ना नहीं चाहते, तो घरेलू चीजें पालतू जानवरों के बाल हटाने के बहुत काम आ सकती हैं। घर में कुछ चीजें होती हैं, तो स्टिकी रोलर्स और फर्नीचर ब्रश की तरह ही काम करती हैं। पालतू जानवरों के बाल को सोफे से हटाने के लिए रबर के ग्‍लव्‍स बहुत अच्छा उपाय है। रबर के दस्‍तानों को गीला करें और इन्‍हें अच्‍छी तरह से निचोड़ लें। इसके बाद सोफे पर नीचे की दिशा में हाथ को मूव करके बालों को हटाने की कोशिश करें। जैसे ही सारे बाल हट जाएं, दस्‍तानों को पानी में भिगोकर रख दें और कपड़ों से भी बालों को हटा लें।

विनेगर का करें इस्‍तेमाल
सफेद सिरका का उपयोग भी कपड़े से फर को निकालने के लिए किया जा सकता है। अगर सोफे के कवर पर pet hair चिपक गए हैं, तो वाशिंग मशीन की वाशिंग साइकल में आधा कप विनेगर डालें। यह बालों को कपड़ों से चिपके रहने से रोकता है। साथ ही इस बात का ध्‍यान रखें कि मशीन में कपड़े जितने कम होंगे, उतने अच्‍छे से बाल कपड़ों से निकल जाएंगे।

टेप भी आएगा बड़े काम
सोफे से बालों को हटाने के लिए आप टेप का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जहां पर बाल ज्‍यादा चिपके हैं, वहां वहां टेप रखते जाएं और हटाते जाएं। टेप बहुत जल्‍दी बालों को बहुत जल्‍दी पकड़ लेगा। इससे सोफे या काउच पर चिपके पेट हेयर आसानी से साफ हो जाएंगे।

लिंट रोलर की लें मदद
अगर आप बिना किसी मेहनत से सोफे या काउच से pet hair हटाना चाहते हैं, तो लिंट रोलर का यूज केरें। इसी मदद से आपका सोफा पहले जैसा नया हो जाएगा और ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। बता दें कि लिंट रोलर्स लगभग हर पेट शॅाप्‍स पर आपको मिल जाएंगे। इसलिए अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं, तो लिंट रोलर तो आपके घर में होना चाहिए।

वैक्यूम का करें यूज
वैक्यूम का उपयोग करना सोफे से पालतू जानवर के बाल हटाने का सबसे आसान तरीका है। ज्‍यादातर वैक्‍यूम में काउच के लिए अलग से ब्रश अटैचमेंट होता है। जितना हो, पालतू जानवरों के बाल हटाने के लिए अलग-अलग दिशाओं में दो बार सोफे पर इसे चलाएं। बाल चुटकियों में ब्रश के ब्रिसल्‍स पर चिपक जाएंगे और सोफा चमक जाएगा।