Filmipop

Comedy Movies: साउथ की वो 5 बेस्‍ट कॉमेडी फिल्‍में, जिन्‍हें देखने के बाद पुदीन हरा की गोली खानी पड़ेगी!

Curated by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 24 Jan 2023, 5:34 pm
साउथ की वो 5 बेस्‍ट कॉमेडी फिल्‍में, जिन्‍हें देखने के बाद पुदीन हरा की गोली खानी पड़ेगी!
साउथ की वो 5 बेस्‍ट कॉमेडी फिल्‍में, जिन्‍हें देखने के बाद पुदीन हरा की गोली खानी पड़ेगी!
कॉमेडी और एक्‍शन, साउथ इंडियन फिल्‍मों की ये दो ऐसी चीजें हैं जिसके हम सब मुरीद हैं। आज भले ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ की ड्रामा और दूसरी जॉनर की फिल्‍में भी धमाल मचा रही हैं। लेकिन हिंदी डब वर्जन में साउथ की फिल्‍मों ने सबसे पहले हमारा ध्‍यान कॉमेडी और एक्‍शन के कारण ही खींचा था। बीते कुछ साल में साउथ की फिल्‍मों ने बॉलीवुड को तगड़ी टक्‍कर दी है। इस असर यह हुआ है कि बहुत से दर्शक बॉलीवुड की फिल्‍मों को छोड़ साउथ की फिल्‍में देखना ही पंसद करने लगे हैं। कॉमेडी एक ऐसा जॉनर है, जिसे हम सभी पूरे परिवार के साथ बैठकर देखते हैं। हर उम्र के लोगों को हंसना पसंद है। ऐसे में हमने सोचा कि क्‍यों न आज साउथ की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्‍मों की बात करें। तो पेश-ए-ख‍िदमत है साउथ इंडियन 5 बेस्‍ट कॉमेडी मूवीज की लिस्‍ट, जो हिंदी डब वर्जन में देख सकते हैं-

1. आखिरी बाजी (Akhiri Baazi)

Comedy Movies: साउथ की वो 5 बेस्‍ट कॉमेडी फिल्‍में, जिन्‍हें देखने के बाद पुदीन हरा की गोली खानी पड़ेगी!

आख‍िरी बाजी


तेलुगू फिल्‍म 'शामंतकमणि' को हिंदी में 'आख‍िरी बाजी' के नाम से डब किया है। साल 2017 में रिलीज इस फिल्‍म में मजेदार कॉमेडी के साथ-साथ थ्रिलर भी है। रिलीज के दो साल बाद 2019 में इस फिल्‍म को हिंदी में डब कर रिलीज किया गया। इस फिल्‍म में नारा रोहित, सुधीर बाबू, आदि साईकुमार, राजेंद्र प्रसाद, चांदनी चौधरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

2. ब्रांड बाबू (Brand Babu)

Comedy Movies: साउथ की वो 5 बेस्‍ट कॉमेडी फिल्‍में, जिन्‍हें देखने के बाद पुदीन हरा की गोली खानी पड़ेगी!

ब्रांड बाबू


पी. प्रभाकर के डायरेक्‍शन में बनी यह तेलुगू फिल्‍म 2018 में रिलीज हुई। फिल्म में सुमंत शैलेंद्र और ईशा रेब्बा लीड रोल में हैं। फिल्‍म में कई मजेदार फनी सीन्‍स हैं। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है यह हंसी एक बुरे सपने की तरह बन जाती है। फिल्‍म मजेदार भी है और पारिवारिक भी।

3. पंचतंत्र (Panchatantra)

Comedy Movies: साउथ की वो 5 बेस्‍ट कॉमेडी फिल्‍में, जिन्‍हें देखने के बाद पुदीन हरा की गोली खानी पड़ेगी!

पंचतंत्र


योगराज भट्ट ने साल 2019 में रिलीज कन्नड़ रोमांटिक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म 'पंचतंत्र' की कहानी भी लिखी है और इसे डायरेक्‍ट भी किया है। विहान गौड़ा, अक्षरा गौड़ा और सोनल मोंटेइरो फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। कहानी में कार्तिक नाम का एक लड़का है, जो अपने ग्रुप के साथ बूढ़े लोगों की एक टीम से रेसिंग कॉम्‍प‍िटिशन में हिस्‍सा लेता है।

4. जुलायी (Julayi)

Comedy Movies: साउथ की वो 5 बेस्‍ट कॉमेडी फिल्‍में, जिन्‍हें देखने के बाद पुदीन हरा की गोली खानी पड़ेगी!

जुलायी


इस फिल्‍म के राइटर और डायरेक्‍टर त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं। अल्लू अर्जुन, इलियाना डिक्रूज, सोनू सूद और राजेंद्र प्रसाद फिल्‍म में मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। साल 2012 में रिलीज यह तेलुगू फिल्‍म मजेदार एक्शन-कॉमेडी है। अपने पिता से एक शर्त जीतने के बाद हीरो को ढेर सारा पैसा मिलता है। लेकिन इसके बाद उसकी जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो पूरी कहानी बदल देती है।

5. रंगस्थलम (Rangasthalam)

Comedy Movies: साउथ की वो 5 बेस्‍ट कॉमेडी फिल्‍में, जिन्‍हें देखने के बाद पुदीन हरा की गोली खानी पड़ेगी!

रंगस्थलम


साल 2018 में रिलीज इस फिल्‍म के राइटर-डायरेक्‍टर सुकुमार हैं। फिल्म में राम चरण और सामंथा अक्किनेनी मुख्य भूमिका में हैं। आधी पिनिसेट्टी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, नरेश और अनसूया भारद्वाज सपोर्टिंग रोल में हैं। चिट्टी बाबू एक लकी इंसान है। लेकिन उसे कुछ सुनाई नहीं देता। हमारी कहानी का हीरो दुबई से लौटता है। वह यह देखकर दंग है कि शहर में कुछ भी नहीं बदला है और फिर यहीं से कहानी मजेदार मोड़ लेकर आगे बढ़ती है।