Filmipop

मुर्दा इंसान में भी जान फूंकने का दम रखती हैं ये 5 फिल्‍में! हालात से हारने नहीं, जीतने की है कहानी

Curated by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 3 Mar 2023, 7:27 pm
मुर्दा इंसान में भी जान फूंकने का दम रखती हैं ये 5 फिल्‍में! हालात से हारने नहीं, जीतने की है कहानी
मुर्दा इंसान में भी जान फूंकने का दम रखती हैं ये 5 फिल्‍में! हालात से हारने नहीं, जीतने की है कहानी
'बाबू मोशाय... जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए।' सिनेमाई पर्दे पर जब राजेश खन्‍ना ने मौत के बिस्‍तर पर लेटे-लेटे अमिताभ बच्‍चन से यह बात कही थी, तो सामने बैठे हर दर्शक में एक आत्‍मविश्‍वास का सैलाब आया। फिल्‍में सिर्फ मनोरंजन नहीं हैं। इसका काम सिर्फ हंसना-हंसाना नहीं है। फिल्‍में हमें जागरूक करती हैं। देश और दुनिया से हमारा वास्‍ता करवाती हैं। हमारे हर भाव को सिनेमाई पर्दे ने समझा है। प्‍यार करने की सीख दी है। अपनों के हक के लिए लड़ने और आवाज उठाने का पाठ पढ़ाया है। और तो और, जब हम जिंदगी के भंवर में उलझने लगते हैं तो फिल्‍मों ने हमें उससे पार पाने की हिम्‍मत भी दी है। आज हम हॉलीवुड की ऐसी ही 5 बेहतरीन फिल्‍मों की बात करेंगे, जो हमें प्रेरित करती हैं किसी भी स्‍थ‍िति में हार नहीं मानने के लिए। हम में आत्‍मविश्‍वास भरती हैं कि कुछ भी नामुमकिन नहीं है। ये फिल्‍में हमें गिरकर उठना और हर हाल में जीतना सीखाती हैं।

The Shawshank Redemption (1994)

मुर्दा इंसान में भी जान फूंकने का दम रखती हैं ये 5 फिल्‍में! हालात से हारने नहीं, जीतने की है कहानी

The Shawshank Redemption


'द शशांक रिडेम्पशन' साल 1994 में रिलीज हुई थी। फ्रैंक डाराबोंट के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्म दोस्ती और दृढ़ता का संदेश देती हैं। जेल में कैद दो अपराधी दोस्‍त बनते हैं। एक-दूसरे में अपनी ताकत तलाशते हैं। बैंकर एंडी डुफ्रेसने को 19 साल कैद की सजा सुनाई गई है। वह निर्दोष है। फिल्‍म शुरुआत से आख‍िर तक जेल की जिंदगी पर है। लेकिन क्‍लाइमेक्‍स में पूरी कहानी पलटती है। विश्वास, भरोसे और लगातार कोश‍िश से कुछ भी असंभव नहीं है, फिल्‍म यह बताती है।

Rocky (1976)

मुर्दा इंसान में भी जान फूंकने का दम रखती हैं ये 5 फिल्‍में! हालात से हारने नहीं, जीतने की है कहानी

rocky


सिल्वेस्टर स्टेलोन ने इस फिल्‍म की कहानी लिखी है और इसमें लीड रोल भी प्‍ले किया है। रॉकी बाल्बोआ के किरदार की कहानी सिर्फ बॉक्सिंग की नहीं है। इसमें संघर्ष और कड़ी मेहनत है। हम हर दिन सौ तरह की कठ‍िनाइयों का सामना करते हैं। उनसे जूझते हैं। फिलाडेलफिया का छोटा-मोटा बॉक्‍सर रॉकी दुनिया के सबसे बड़े बॉक्‍स‍िंग चैम्‍प‍ियन को टक्‍कर देता है। यह एक मस्‍ट वॉच फिल्‍म है।

Into The Wild (2007)

मुर्दा इंसान में भी जान फूंकने का दम रखती हैं ये 5 फिल्‍में! हालात से हारने नहीं, जीतने की है कहानी

in to the wild


साल 2007 में रिलीज 'इन टू द वाइल्‍ड' फिल्‍म के डायरेक्‍टर शौन पेन हैं। उन्‍होंने ही फिल्‍म की कहानी भी लिखी है। एमोरी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद एक टॉप स्‍टूडेंट और एथलीट क्रिस्टोफर मैककंडलेस अपनी पूरी कमाई छोड़ देता है। वह $24,000 की अपनी पूरी सेविंग दान कर देता है। क्रिस्‍टोफर जंगल में रहने के लिए अलास्का की यात्र पर निकल पड़ता है। रास्ते में क्रिस्टोफर को जीवन के ऐसे हालातों से सामना करना पड़ता है, जो उसे पूरी तरह बदल देते हैं।

The Pursuit of Happyness (2006)

मुर्दा इंसान में भी जान फूंकने का दम रखती हैं ये 5 फिल्‍में! हालात से हारने नहीं, जीतने की है कहानी

The Pursuit of Happyness


साल 2006 में रिलीज गेब्रियल म्यूसिनो की इस फिल्‍म में विल स्‍म‍िथ लीड रोल में हैं। यह फिल्‍म एक पिता की अपने बेटे के लिए सुरक्ष‍ित भविष्‍य की जद्दोजहद की कहानी है। फिल्‍म बाप-बेटे के रिश्‍ते को तो दिखाती ही है, कभी हार न मानने का संदेश भी देती है। अपने घर से बेदखल होने और पैसों की तंगी के बीच भी एक बाप हर दिन संघर्ष कर रहा है। कहानी दिल को छू जाती है।

The Revenant (2015)

मुर्दा इंसान में भी जान फूंकने का दम रखती हैं ये 5 फिल्‍में! हालात से हारने नहीं, जीतने की है कहानी

the revenant


साल 2015 में रिलीज 'द रेवेनेंट' के डायरेक्‍टर एलेक्जेंडर जी. इनारितु हैं। लियोनार्डो डिकैप्रियो ने इस फिल्‍म में अद्भुत काम किया है। कहानी 1820 के दशक की है। फर का व्यापार करने वाले एक सीमांत सैनिक पर जंगल में भालू जानलेवा हमल करता है। अब यह सैनिक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। उसकी श‍िकारी टीम के साथी उसे मरता हुआ छोड़कर चले जाते हैं। मौसम की मार के बीच वह अकेले जंगल में जिंदा रहने की जिद समेटे हालात से लड़ता है। हर विपरीत परिस्‍थ‍िति‍ में हार नहीं मानने की यह अनोखी कहानी है।