Filmipop

Jackie Shroff Best Movies: 'परिंदा' से लेकर 'राम लखन' तक, ये 5 फिल्‍में देख आप भी जग्‍गू दादा के फैन हो जाएंगे

Curated by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 1 Feb 2023, 6:04 pm
'परिंदा' से लेकर 'राम लखन' तक, ये 5 फिल्‍में देख आप भी जग्‍गू दादा के फैन हो जाएंगे
'परिंदा' से लेकर 'राम लखन' तक, ये 5 फिल्‍में देख आप भी जग्‍गू दादा के फैन हो जाएंगे
जयकिशन काकूभाई श्रॉफ यानी जैकी श्रॉफ। हिंदी सिनेमा की दुनिया में जैकी श्रॉफ ने 1982 में 'स्‍वामी दादा' फिल्‍म से डेब्‍यू किया था। इसके अगले ही साल 1983 में उनकी फिल्‍म 'हीरो' ने उन्‍हें स्‍टारडम के उस मुकाम पर पहुंचा दिया, जिससे कभी अमिताभ बच्‍चन भी डरने लगे थे। फिल्‍मी सितारों की स्‍ट्रगल भरी जिंदगी का किस्‍सा आपने खूब सुना होगा। सड़क से उठकर समंदर के शहर यानी मुंबई पर राज करने की हजारों कहानियों में जैकी श्रॉफ की कहानी सबसे अलग है। वह 1 फरवरी 1957 को मुंबई के चॉल में पैदा हुए। परिवार की तंगी के कारण 11वीं के बाद स्‍कूल छोड़ दिया। ताज होटल से लेकर एयर इंडिया तक में काम किया। फिल्‍मों में आए तो सुपरस्‍टार की चकाचौंध भरी जिंदगी मिली। लेकिन जग्‍गू दादा अलग हटके हैं। वह एकमात्र ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिन्‍होंने नाम, शोहरत और पैसा मिलने के बावजूद अपनी जड़े नहीं छोड़ीं। चॉल में ही रहते थे। उसी चॉल के बाहर डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर्स की लंबी गाड़‍ियों का काफिला सजता था, वहीं जैकी श्रॉफ कहानियां सुनते थे और फिल्‍म फाइनल करते थे। आज 65 साल की उम्र में उनके पास सबकुछ है, लेकिन फिर भी वह अपनी जमीन से जुड़े हुए हैं। लेकिन हम यहां आपको उनके स्‍ट्रगल की कहानी सुनाने नहीं आए हैं।

जैकी श्रॉफ को आज की दुनिया टाइगर श्रॉफ और कृष्‍णा श्रॉफ के पिता के नाम से जानती है। हाल के दिनों में वह सलमान खान के साथ 'राधे' और 'भारत' जैसी फिल्‍मों में नजर आए। अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' में आतंकी का किरदार निभाया। लेकिन जैकी श्रॉफ की पहचान सिर्फ इतनी नहीं है। वह स‍िनेमा की दुनिया के ऐसे उम्‍दा कलाकार हैं, जिनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग और स्‍टारडम ने अमिताभ बच्‍चन को भी चिंता में डाल दिया था। जाहिर है, मन में सवाल उठ रहे होंगे कि ऐसा क्‍यों था? जैकी श्रॉफ की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि शुरुआत से ही उन्‍होंने कभी किसी रोल को छोटा नहीं समझा। कॉमेडी से लेकर एक्‍शन, रोमांस से लेकर ड्रामा तक हर तरह की फिल्‍में कीं। 200 से अध‍िक फिल्‍मों में काम कर चुके जैकी श्रॉफ ने कई बार ऐसा भी कमाल किया कि उनके आगे फिल्‍म का हीरो फीका पड़ गया। आगे एक लिस्‍ट है, जैकी श्रॉफ के करियर की 5 सबसे बेहतरीन फिल्‍मों की। फुर्सत से कभी इन्‍हें एक बार जरूर देख‍िएगा।

5 Best movies of Jackie Shroff


1. परिंदा (1989)
Jackie Shroff Best Movies: 'परिंदा' से लेकर 'राम लखन' तक, ये 5 फिल्‍में देख आप भी जग्‍गू दादा के फैन हो जाएंगे

परिंदा


विधू विनोद चोपड़ा के डायरेक्‍शन में बनी इस सुपरहिट फिल्‍म में जैकी श्रॉफ के साथ अनिल कपूर, नाना पाटेकर और माधुरी दीक्ष‍ित भी हैं। सब एक पर एक दिग्‍गज, लेकिन इन सब में भी जैकी श्रॉफ अलग छाप छोड़ते हैं। कहानी में एक पुलिस अफसर है, जिसकी हत्‍या कर दी जाती है। इस पुलिस अफसर के दोस्‍त को पता चलता है कि उसका भाई उन गुंडों के गैंग में उसका भाई भी काम करता है। दोस्‍त की मौत का बदला लेने के लिए वह उस गैंग में भर्ती हो जाता है और फिर कहानी में नया मोड़ आता है।

2. गर्दिश (1993)
Jackie Shroff Best Movies: 'परिंदा' से लेकर 'राम लखन' तक, ये 5 फिल्‍में देख आप भी जग्‍गू दादा के फैन हो जाएंगे

गर्दिश


प्रियदर्शन के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में जैकी श्रॉफ के साथ अमरीश पुरी और डिम्‍पल कपाड़‍िया भी हैं। कहानी में उम्‍मीदों और सपनों से भरा हुआ एक युवा है, जो जल्‍द ही पुलिस अफसर बनने वाला है। लेकिन इसी बीच उसके पिता पर हमला होता है। वह पुलिस बनने से पहले अपराध के दलदल में उतर जाता है और फिर उसकी जिंदगी बदल जाती है।

3. रंगीला (1995)
Jackie Shroff Best Movies: 'परिंदा' से लेकर 'राम लखन' तक, ये 5 फिल्‍में देख आप भी जग्‍गू दादा के फैन हो जाएंगे

रंगीला


राम गोपाल वर्मा की इस फिल्‍म वैसे तो मूल रूप से आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की है, लेकिन सपोर्टिंग रोल में जैकी श्रॉफ ने इसमें जबरदस्‍त काम किया है। वह फिल्‍म में एक सुपरस्‍टार की भूमिका में हैं। उर्मिला फिल्‍म में एक ऐसी लड़की के रोल में है, जो हीरोइन बनना चाहती है। उसके इस सपने में बचपन का दोस्‍त भी उसके साथ है।

4. तीन दीवारें (2003)
Jackie Shroff Best Movies: 'परिंदा' से लेकर 'राम लखन' तक, ये 5 फिल्‍में देख आप भी जग्‍गू दादा के फैन हो जाएंगे

तीन दीवारें


'इकबाल' वाले डायरेक्‍टर नागेश कुकुनूर ने यह फिल्‍म बनाई है। जैकी श्रॉफ के साथ फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह और जूही चावला हैं। कहानी एक डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍ममेकर की है, जो जेल की सजा काट रहे तीन अपराध‍ियों की जिंदगी और उसमें आ रहे बदलाव पर फिल्‍म बना रहा है। लेकिन इस पूरी यात्रा में उसे अपनी जिंदगी से जुड़ी सच्‍चाइयों का भी सामना करना पड़ता है।

5. राम लखन (1989)
Jackie Shroff Best Movies: 'परिंदा' से लेकर 'राम लखन' तक, ये 5 फिल्‍में देख आप भी जग्‍गू दादा के फैन हो जाएंगे

राम लखन


सुभाष घई के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म दो भाइयों की कहानी है। जैकी श्रॉफ के साथ अनिल कपूर लीड रोल में हैं। राम और लखन नाम के इन दो भाइयों में एक सच की राह पर है और दूसरा भ्रष्‍टाचार की राह पर। दोनों पुलिसवाले हैं। इस फिल्‍म में दो भाइयों की अलग-अलग विचारधाराओं का टकराव है।