Filmipop

SRK Best Movies: 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' नहीं है शाहरुख की बेस्‍ट फिल्‍म, IMDb पर ये हैं 5 बेस्‍ट मूवीज

Curated by स्‍वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 24 Jan 2023, 2:37 pm

शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्‍म 'पठान' को लेकर बेसब्र हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कि शाहरुख खान की 5 बेस्‍ट फिल्‍में कौन सी हैं? जाहिर है हर इंसान की इस मामले में अपनी-अपनी पसंद होगी, लेकिन IMDb के हिसाब से 'दिलवाले दुल्‍हन‍िया ले जाएंगे' शाहरुख की सबसे बेहतरीन फिल्‍म नहीं है।

 
'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' नहीं है शाहरुख की बेस्‍ट फिल्‍म, IMDb पर ये हैं 5 बेस्‍ट मूवीज
'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' नहीं है शाहरुख की बेस्‍ट फिल्‍म, IMDb पर ये हैं 5 बेस्‍ट मूवीज
शाहरुख खान को 'किंग ऑफ रोमांस' किया जाता है। दुनियाभर में उनके करोड़ों फैन्‍स हैं, जो उनकी एक झलक देखकर ही दीवाने हो जाते हैं। वैसे तो शाहरुख ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्‍में दी हैं, लेकिन जब आप किसी से पूछते हैं कि उनकी सबसे बेहतरीन यानी बेस्‍ट फिल्‍म कौन सी है, तो अध‍िकतर लोगों का जवाब आता है 'दिलवाले दुल्‍हन‍िया ले जाएंगे।' लेकिन क्‍या आपको पता है कि IMDb की रेटिंग के हिसाब से यह बॉलीवुड के बादशाह की बेस्‍ट फिल्‍म नहीं है। शाहरुख की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों की लिस्‍ट में 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' IMDb रेटिंग के लिहाज से तीसरे नंबर पर आती है। जाहिर है, ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि फिर नंबर-1 कौन सी है? तो आइए, लगे हाथ शाहरुख खान की 5 बेस्‍ट मूवीज की लिस्‍ट पर नजर डाल लेते हैं।

1. स्‍वदेस (2004)

SRK Best Movies: 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' नहीं है शाहरुख की बेस्‍ट फिल्‍म, IMDb पर ये हैं 5 बेस्‍ट मूवीज

स्‍वदेस


IMDb की लिस्‍ट के हिसाब से साल 2004 में रिलीज शाहरुख खान की 'स्‍वदेस' उनकी बेस्‍ट फिल्‍म है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को 8.2 रेटिंग मिली है। फिल्‍म में शाहरुख खान के साथ गायत्री जोशी लीड रोल में थीं। कहानी नासा में काम कर रहे एक वैज्ञानिक मोहन भार्गव की है, जो भारत लौटता है और अपने गांव जाता है। गांव पहुंचकर मोहन को एहसास होता है कि उसे अपने लोगों के लिए, गांव के लिए कुछ करना चाहिए और फिर वह अंधेरे में डूबे गांव में बिजली लाने की कवायद में जुट जाता है। फिल्‍म वाकई जबरदस्‍त है। अगर आपने नहीं देखी है तो देख लीजिए।

2. चक दे! इंडिया (2007)

SRK Best Movies: 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' नहीं है शाहरुख की बेस्‍ट फिल्‍म, IMDb पर ये हैं 5 बेस्‍ट मूवीज

चक दे इंडिया


लिस्‍ट में शाहरुख की दूसरी बेस्‍ट फिल्‍म 'चक दे! इंडिया' है। श‍िमित अमीन के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है। फिल्‍म में शाहरुख खान के साथ लड़कियों की एक पूरी फौज है। कहानी कबीर खान नाम के किरदार की है, जिसे महिला हॉकी टीम का कोच बनाया जाता है। एक ऐसी टीम, जिससे किसी को कोई आशा नहीं है। लेकिन कबीर की ट्रेनिंग इस टीम को वर्ल्‍ड कप में जीत दिलाती है। शाहरुख ने इस फिल्‍म में निश्‍चय ही अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

3. दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे (1995)

SRK Best Movies: 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' नहीं है शाहरुख की बेस्‍ट फिल्‍म, IMDb पर ये हैं 5 बेस्‍ट मूवीज

दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे


शाहरुख खान को 'किंग ऑफ रोमांस' बनाने वाली फिल्‍म यही है। आदित्‍य चोपड़ा के डायरेक्‍शन में बनी 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्‍म है। राज और सिमरन की प्रेम कहानी जिसने भी देखी है, आज तक इसका मुरीद है। इस फिल्‍म को IMDb पर 8.0 रेटिंग मिली है। फिल्‍म में शाहरुख खान के साथ काजोल की सदाबहार जोड़ी है।

4. माय नेम इज खान (2010)

SRK Best Movies: 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' नहीं है शाहरुख की बेस्‍ट फिल्‍म, IMDb पर ये हैं 5 बेस्‍ट मूवीज

माय नेम इज खान


करण जौहर के डायरेक्‍शन में बनी 'माय नेम इज खान' IMDb की लिस्‍ट के हिसाब से शाहरुख की चौथी सबसे बेहतरीन फिल्‍म है। इस फिल्‍म को 7.9 रेटिंग मिली है। कहानी एक भारतीय मुस्‍ल‍िम लड़के की है, जो Asperger Syndrome से पीड़‍ित है। वह अमेरिकी राष्‍ट्रपति से मिलने और बात करने के चैलेंज को गंभीरता से ले लेता है और इसके बाद उसकी एक अनूठी यात्रा शुरू होती है। फिल्‍म में शाहरुख संग काजोल की जोड़ी है।

5. कल हो ना हो (2003)

SRK Best Movies: 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' नहीं है शाहरुख की बेस्‍ट फिल्‍म, IMDb पर ये हैं 5 बेस्‍ट मूवीज

कल ना हो


हर पल यहां जी भर जियो, जो है समां कल हो ना हो... निख‍िल आडवाणी की इस फिल्‍म ने न जाने कितने लोगों को जिंदगी जीने का नया नजरिया दिया। अमन हमेशा खुश रहता है, सबको हंसाता रहता है, लेकिन उसके दिल में छेद है। अमन को पता है कि वह मरने वाला है। नैना अपनी बोरिंग जिंदगी में परेशान भी है और उलझी हुई भी। रोहित को नैना से प्‍यार है, लेकिन उसमें हिम्‍मत नहीं है। नैना और रोहित की जिंदगी में अमन आता है और जाते-जाते सबकुछ बदल देता है। इस फिल्‍म को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है। फिल्‍म में प्रीति जिंटा और सैफ अली खान भी हैं।