Filmipop

Thalapathy Vijay Movies: थलपति विजय की ये 5 फिल्‍में नहीं देखी हैं, तो यकीन मानिए बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं!

Curated by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 18 Jan 2023, 6:23 pm
थलपति विजय की ये 5 फिल्‍में नहीं देखी हैं, तो यकीन मानिए बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं!
थलपति विजय की ये 5 फिल्‍में नहीं देखी हैं, तो यकीन मानिए बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं!
जोसेफ विजय चंद्रशेखर को सिनेमा की दुनिया थलपति विजय के नाम से जानती है। साउथ इंडियन फिल्‍मों के दमदार एक्‍टर विजय की फैन फॉलोइंग सिर्फ तमिल सिनेमा तक नहीं है। वह इंडस्‍ट्री के सबसे महंगे एक्‍टर तो हैं ही, हिंदी के दर्शकों में भी उनकी तगड़ी पॉपुलैरिटी है। विजय की 'वारिसु' हाल ही रिलीज हुई है। इससे पहले उनकी 'बीस्‍ट' और 'मास्‍टर' जैसी फिल्‍मों ने भी हिंदी के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। बीते कुछ साल में जिस तरह से साउथ की फिल्‍मों को लेकर हिंदी के दर्शकों का रुझान बढ़ा है, हर दर्शक इंटरनेट और ओटीटी पर साउथ की बढ़‍िया से बढ़‍िया फिल्‍में ढूंढ़ रहा है। अगर आपको थलपति विजय पसंद हैं, तो आगे एक लिस्‍ट है IMDb की रेटिंग के मुताबिक उनकी टॉप-5 फिल्‍मों की। तो अगली बार जब कुछ अच्‍छा देखने की चाह हो तो ये आप भी ये फिल्‍में देख सकते हैं।

1. थुपक्की (Thuppakki)

Thalapathy Vijay Movies: थलपति विजय की ये 5 फिल्‍में नहीं देखी हैं, तो यकीन मानिए बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं!

Thuppakki


यह थलपति विजय की सबसे बड़ी और सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है। कहानी सेना के एक कैप्‍टन की है, जिसे एक आतंकवादी संगठन की जड़ का पता लगाने और उसे तबाह करने का मिशन दिया जाता है। इस आतंकी संगठन के स्लीपर सेल हर तरफ फैले हुए हैं, ऐसे में उसे भी खत्‍म करना है। साल 2012 में रिलीज विजय की इस फिल्‍म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्‍म में काजल अग्रवाल और विद्युत जामवाल भी हैं।

2. मर्सेल (Mersal)

Thalapathy Vijay Movies: थलपति विजय की ये 5 फिल्‍में नहीं देखी हैं, तो यकीन मानिए बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं!

Mersal


इस ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ने सिर्फ तमिलनाडु में 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। साल 2017 में रिलीज इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर एटली हैं। फिल्‍म में विजय के साथ सामंथा और नित्‍या मेनन भी हैं। कहानी में पुलिस अध‍िकारी है, जिसने एक डॉक्‍टर को गिरफ्तार किया है। फिल्‍म में मेडिकल प्रोफेशनल्‍स से जुड़े अपराध को दिखाया गया है। बाद में पता चलता है कि इस पूरे खेल के पीछे तगड़ा रैकेट है।

3. कत्‍थी (Kaththi)

Thalapathy Vijay Movies: थलपति विजय की ये 5 फिल्‍में नहीं देखी हैं, तो यकीन मानिए बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं!

Kaththi


विजय ने इस फिल्‍म में दोहरी भूमिका में हैं। एक अपराधी के रूप में और दूसरा एक कार्यकर्ता के रूप में। फिल्म कॉर्पोरेट की दुनिया के दबदबे के कारण किसानों की आत्महत्या की समस्या पर आधारित है। इस फिल्‍म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्‍स ने भी तगड़ा रेस्‍पॉन्‍स दिया था। साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्‍म में विजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु और नील नितिन मुकेश भी हैं। डायरेक्‍टर एआर मुरुगदास हैं।

4. घिल्ली (Ghilli)

Thalapathy Vijay Movies: थलपति विजय की ये 5 फिल्‍में नहीं देखी हैं, तो यकीन मानिए बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं!

Ghilli


साल 2004 में रिलीज 'घिल्ली' को भी क्रिटिक्‍स ने खूब पसंद किया। धरनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्‍म में विजय के साथ तृषा कृष्‍णन, प्रकाश राज और आशीष विद्यार्थी भी हैं। इस फिल्‍म ने 200 से अध‍िक दिनों तक दक्ष‍िण भारत के बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी। कहानी एक कबड्डी ख‍िलाड़ी की है। आगे एक लड़की भी है और उससे जबरन शादी की कोश‍िश कर रहा एक ताकतवर इंसान भी।

5. थुल्लाधा मनामुम थुल्लुम (Thulladha Manamum Thullum)

Thalapathy Vijay Movies: थलपति विजय की ये 5 फिल्‍में नहीं देखी हैं, तो यकीन मानिए बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं!

Thulladha Manamum Thullum


साल 1999 में रिलीज यह फिल्‍म भी बंपर हिट रही थी। एझ‍िल के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में विजय के साथ सिमरन हैं। कहानी कुट्टी नाम के लड़के की है, जो बड़े ही साफ और सभ्य दिल का है। लेकिन वह जिस लड़की से प्‍यार करता है, उससे मिलते ही कुछ न कुछ अजीब और अशुभ होने लगता है।