Filmipop

Aaradhya Bachchan: ऐश्वर्या की पुरानी तस्वीर देख आप भी कहेंगे हूबहू मां की कॉपी हैं आराध्या, सबकुछ 'सेम टू सेम'

Edited by कनिका सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 10 Apr 2023, 3:30 pm
ऐश्वर्या राय बच्चन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज हासिल करके अपने देश को गौरवान्वित किया। ऐश्वर्या की सुंदरता और आत्मविश्वास ने उन्हें अपने गोल्स को पाने के लिए आगे बढ़ाया। इतनी सफल सेलेब होने के बावजूद ऐश्वर्या एक अच्छी बेटी, पत्नी, बहू और अपनी बच्ची आराध्या बच्चन की प्यारी मां हैं। हमने अक्सर आराध्या बच्चन को ऐश्वर्या राय के साथ कई फंक्शन में देखा है। इस प्यारी लड़की को न केवल अपनी मां का रूप बल्कि उनकी सुंदरता भी विरासत में मिली है। आराध्या पर एक नज़र हमें विश्वास दिलाती है कि वह अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं। हमें हाल ही में ऐश्वर्या की एक पुरानी तस्वीर हाथ लगी है और आराध्या के साथ इसे मिलाकर देखा जाए तो कोई भी चौंक जाएगा।

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की एक पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई, जिसमें उन्हें फ्रिंज हेयरस्टाइल के साथ देखा गया था। ऐश्वर्या की अपने पुराने दिनों की थ्रोबैक तस्वीर से पता चला कि कैसे उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) उनकी हूबहू कॉपी हैं और बिल्कुल उनकी तरह दिखती हैं। सिर्फ फ्रिंज ही नहीं बल्कि उनके सारे फीचर्स ने भी हमारा ध्यान खींचा।

Aaradhya Bachchan: ऐश्वर्या की पुरानी तस्वीर देख आप भी कहेंगे हूबहू मां की कॉपी हैं आराध्या, सबकुछ 'सेम टू सेम'


मां-बेटी की जोड़ी हिट है

अपनी मां के साथ रेड कार्पेट पर चलना हो या अलग-अलग आउटिंग पर जाना, जुड़वा मां-बेटी की जोड़ी हमेशा छा जाती है। ऐसा कोई पल नहीं होगा जब हम उन्हें हाथों में हाथ डाले बिना चलते या पास खड़े हुए नहीं देखेंगे। आराध्या की तस्वीरों की तुलना अक्सर ऐश्वर्या के बचपन की तस्वीरों से की जाती रही है। उनकी नाक, हेयर स्टाइल और आंखों की बनावट से मां-बेटी की जोड़ी बिल्कुल एक जैसी दिखती है। यहां ऐश्वर्या और आराध्या की तस्वीरों के कुछ कोलाज हैं जो मां और बेटी के बीच की समानता को साबित करते हैं।

Aaradhya Bachchan: ऐश्वर्या की पुरानी तस्वीर देख आप भी कहेंगे हूबहू मां की कॉपी हैं आराध्या, सबकुछ 'सेम टू सेम'


आराध्या के रूप में ऐश्वर्या का दूसरा जन्म

जब ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी शुरुआत की, तो उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के जन्म के समय से एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने इसे खूबसूरती से कैप्शन दिया था- मैं फिर से पैदा हो गई।

Aaradhya Bachchan: ऐश्वर्या की पुरानी तस्वीर देख आप भी कहेंगे हूबहू मां की कॉपी हैं आराध्या, सबकुछ 'सेम टू सेम'


आराध्या के लिए ये सब करके खुश हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के बेहद करीब हैं और डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह उनके बिना एक सेकेंड भी नहीं रह सकतीं। ऐश ने कहा- मैं आराध्या में मुझे देख सकती हूं। मैं रोज उसे स्कूल छोड़ने और लेने जाता हूं। मैं ये करती हूं क्योंकि मुझे यह करना पसंद है। मैं उस समय का आनंद लेती हूं जो हम एक साथ बिताते हैं। मैं बहुत खुश हूं।