Filmipop

Aarti Chabria Now: 'आवारा पागल दीवाना' की टीना याद है, फिल्‍मों से दूर अब ये काम करने लगी हैं आरती छाबड़‍िया

Curated by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 21 Nov 2022, 12:52 pm
आरती छाबड़‍िया अब कहां हैं, क्‍या करती हैं, जानिए सबकुछ
आरती छाबड़‍िया अब कहां हैं, क्‍या करती हैं, जानिए सबकुछ
'आंख है भरी-भरी और तुम, दिल लगाने की बात करते हो।' आरती छाबड़‍िया बॉलीवुड की वो एक्‍ट्रेस है, जिसे देख कभी हर कोई यही गीत गुनगुनाता था। 21 नवंबर 1982 को मुंबई में पैदा हुईं आरती ने 'आवारा पागल दीवाना' में टीना के किरदार से खूब सुर्ख‍ियां बटोरीं। सलमान खान के साथ 'पार्टनर', अक्षय कुमार के साथ 'हे बेबी' जैसी फिल्‍मों में नजर आने वाली आरती बीते कुछ साल से सिनेमा की दुनिया से गायब हैं। हिंदी फिल्‍मों में वह आख‍िरी बार 2010 में 'दस तोला' में दिखी थीं। जबकि 2017 में बतौर डायरेक्‍टर उनकी फिल्‍म 'मुंबई वाराणसी एक्‍सप्रेस' रिलीज हुई थी। सोमवार को आरती का जन्‍मदिन है और ऐसे में फैंस को उनकी याद आ रही है। लोग सवाल पूछ रहे हैं आरती कहां हैं? क्‍या कर रही हैं? फिल्‍मों से क्‍यों गायब हो गईं? बहरहाल, आपके सवालों का जवाब हमारे पास है।

आरती छाबड़‍िया ने 1999 में 'मिस इंडिया वर्ल्‍डवाइड' का ताज जीता था। दिलचस्‍प है कि महज तीन साल की उम्र से उन्‍होंने टीवी विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था। फिल्‍मों में एंट्री से पहले वह सैकड़ों ब्रांड्स का विज्ञापन कर चुकी थीं। साल 2001 में Aarti Chabria ने 'लज्‍जा' फिल्‍म में सपोर्टिंग रोल से हिंदी फिल्‍मों में डेब्‍यू किया। इसके अगले ही साल 2022 में वह 'आवारा पागल दीवाना' में जहां सपोर्टिंग किरदार में नजर आईं, वहीं 'तुमसे अच्‍छा कौन है' में लीड रोल प्‍ले किया। हिंदी के साथ-साथ उन्‍होंने कन्‍नड़, तेलुगू और पंजाबी फिल्‍मों में भी काम किया है। लेकिन फिर अचानक 2017 के बाद गायब हो गईं।


Aarti Chabria Husband: आरती छाबड़िया ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के विशारद बिदासी के साथ गुपचुप शादी रचा ली। विशारद एक टैक्स कंसल्टेंट हैं। शादी के बाद से ही आरती फिल्‍मों से दूर हैं और अब ऑस्‍ट्रेलिया में पति और परिवार के साथ रहती हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्‍यू में आरती ने फिल्‍मों से दूरी के सवाल पर चुप्‍पी तोड़ी थी। इसी साल जुलाई महीने में 'बॉलीवुड हंगामा' को दिए इंटरव्‍यू में आरती ने बताया कि वह अब एक माइंडसेट कोच हैं।


Where is Aarti Chabria: आरती कहती हैं, 'बरसों से मेरा रुझान अध्यात्म की ओर रहा है। मैंने सदगुरु की देखरेख में आर्ट ऑफ लिविंग, इनर इंजीनियरिंग जैसे कई कोर्स किए हैं। जीवन में कई बार ऐसा वक्‍त आता है, जब आपको फिर से उठकर खड़ा होने की जरूरत होती है। यही वह वक्‍त होता है, जब आप सवालों के जवाब ढूंढ़ते हैं। मैं इस प्रक्रिया में बहुत गहराई में चली गई। मैंने न्यूरो-लैंग्‍वेज प्रोग्रामिंग, कॉगनिटिव बिहेवियर थेरेपी के साथ ही सम्‍मोहन और चेतना पर खूब काम किया। मैंने ये तौर-तरीकों सिर्फ खुद के लिए नहीं सीखे, बल्‍क‍ि इसलिए भी सीखा कि इससे दूसरों की मदद कर सकूं।'


मोटिवेशन टॉक पर सीरीज चलाती हैं आरती
आरती बताती हैं, 'मैंने YouTube पर मोटिवेशन टॉक की एक सीरीज शुरू की। इसका नाम Aartao Series है। मुझे यहां से जो रेस्‍पॉन्‍स आया, उसने मुझे 'सीक्रेट्स ऑफ ए विक्टोरियस माइंड' नामक से एक और शो शुरू करने का साहस दिया। इसमें मैंने बहुत सारे गुरुओं, महा गुरुओं, मनोवैज्ञानिकों और रॉबिन शर्मा, बीके शिवानी, शमन जैसे दुनियाभर की ऐसी दमदार पर्सनैलिटीज का इंटरव्‍यू लिया। लोग इन इंटरव्‍यूज को देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं।'


इंस्‍टाग्राम पर रहती हैं एक्‍ट‍िव, एक वेबसाइट भी चलाती हैं
आरती बताती हैं कि वह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म victoriousmindpower भी चलाती हैं। इस वेबसाइट के जरिए उन्‍होंने अपना फ्लैगशिप प्रोग्राम 'द परफेक्ट सोलमेट' लॉन्च किया। इसके जरिए वह ऐसे लोगों की मदद करती हूं, जो खुद की तलाश में हैं। इन सब के बीच आरती छाबड़िया इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। फैमिली और काम के बाद वह अपना टाइम इंस्टाग्राम को देना पसंद करती हैं। खबर लिखे जाने तक आरती को इंस्‍टा पर 8 लाख 20 हजार यूजर्स फॉलो करते हैं।