Abhay Deol Luxury Life Sneak Peak Into His Eco-friendly Glass Home Located Amidst Nature In Goa Photos And Videos
गोवा में जंगल के बीच लग्जरी लाइफ जीते हैं Abhay Deol, आलीशान है शीशे से बने उनके ईको-फ्रेंडली Home का नजारा
Edited by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 21 Jan 2023, 2:35 pm
गोवा में जंगल के बीच लग्जरी लाइफ जीते हैं अभय देओल, आलीशान है शीशे से बने उनके ईको-फ्रेंडली घर का नजारा
बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर अभय देओल आम तौर पर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। अपनी लीक से हटकर फिल्में और अलबेले अंदाज वाली एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले अभय इन दिनों ओटीटी पर चर्चा में हैं। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' में राजश्री देशपांडे के साथ नजर आ रहे हैं। यह सीरीज दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड की कहानी पर आधारित है, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी। बहरहाल, अभय देओल की एक बार फिर तारीफ हो रही है। 'सोचा ना था' और 'देव डी' जैसी फिल्मों में अपने अपरंपरागत अभिनय के लिए मशहूर अभय देओल रिश्ते में धर्मेंद्र और बॉबी देओल के भाई हैं। खास बात यह है कि देओल परिवार के दूसरे सदस्यों के तरह ही वह भी चमक-दमक से दूर, शोर-शराबे से दूर एक शांत जीवन जीना पसंद करते हैं। अभय ने हाल ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह मुंबई में नहीं रहते और अपना अधिकतर वक्त गोव में बने अपने घर में बिताते हैं। लगे हाथ गोवा में उनके आलीशान घर की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ गईं। जंगल के बीच बना उनका यह घर ईको-फ्रेंडली है और इसका अधिकतर हिस्सा शीशे से बना हुआ है।
Abhay Deol Dream House: अभय देओल के घर और उनके रहन-सहन पर 'एशियन पेंट्स' ने हाल ही एक वीडियो जारी किया है। एक्टर ने इस वीडियो में खुलासा किया कि वह पिछले दो दशकों से गोवा आते-जाते रहे हैं। ऐसे में उन्होंने देश के इस खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशन में ही अपना ड्रीम हाउस बनाने का निर्णय लिया।
abhay deol home
अभय देओल बताते हैं कि उन्होंने आर्किटेक्ट्स से यह खास तौर पर कहा था कि उन्हें घर में सिर्फ शीशे के स्लाइडिंग दरवाजे चाहिए। अभय कहते हैं, 'मेरे आर्किटेक्ट ने इस पर मुझसे पूछा कि क्या मुझे घर में कोई खिड़कियां नहीं चाहिए? मैंने कहा कि मैं कांच के दरवाजे चाहता हूं, और छत घर की छत इतनी ऊंची होनी चाहिए कि अगर मैं खड़ा हूं और किसी को अपने सामने देख रहा हूं, तो छत इतनी ऊंची हो कि वह न दिखे।' यानी कि उनकी आंखों के फ्रेम में छत नहीं होनी चाहिए।
abhay deol home
अभय देओल के इस आलीशान घर में छत तो ऊंची है ही, साथ में ग्रैंड लिविंग रूम है। काले ग्रेनाइट की फर्श है। शीशे की दीवारें हैं और लकड़ी के फर्नीचर के साथ मिनिमल डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। यानी ऐसा डिजाइन जो कम से कम जगह ले।
अभय देओल बताते हैं कि यह उनका ड्रीम हाउस है, इसलिए वह हर एक चीज अपनी पसंद से चुन-चुनकर लगाना चाहते थे। जंगल के बीच में अभय देओल के इस ईको-फ्रेंडली घर में पर्यावरण का पूरा खयाल रखा गया है। साथ ही रोशनी, हवा घर के अंदर आए इसका विशेष ध्यान दिया गया है।
यहां देखिए, अभय देओल के घर के अंदर का वीडियो
शहर की हलचल से दूर अभय देओल के इस ग्रैंड इको-फ्रेंडली घर में एक्टर अपने दोस्तों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में विश्वास रखते हैं। इस हरे-भरे घर में एक आउटडोर स्विमिंग पूल भी है।