Filmipop

'कभी खुशी कभी गम' में रानी मुखर्जी के अलावा अभिषेक बच्चन का था कैमियो? खुद ही की थी सीन हटाने की गुजारिश

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 11 Nov 2023, 9:36 pm
'कभी खुशी कभी गम' का दिलचस्प किस्सा
'कभी खुशी कभी गम' का दिलचस्प किस्सा
'कभी खुशी कभी गम' करण जौहर की आइकॉनिक मूवी में से एक है। साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर थे। रानी मुखर्जी का गेस्ट अपीयरेंस भी था। क्या आप जानते थे कि इस मूवी में बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन का भी कैमियो था। हालांकि, आपने फिल्म में उन्हें नहीं देखा होगा, आइये जानते हैं क्यों?
जानकारी के मुताबिक, अभिषेक बच्चन ने 'कभी खुशी कभी गम' मूवी में कैमियो की शूटिंग की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने डायरेक्टर यानी करण जौहर को फाइनल कॉपी से उनका सीन हटाने की गुजारिश की थी।

आर्यन खान बने थे छोटे शाहरुख

'कभी खुशी कभी गम' में रानी मुखर्जी के अलावा अभिषेक बच्चन का था कैमियो? खुद ही की थी सीन हटाने की गुजारिश

'कभी खुशी कभी गुम' मूवी


इस मूवी से जुड़ी एक और मजेदार बात है, जो आप शायद ही जानते होंगे। इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पिता के किरदार राहुल का यंग वर्जन निभाया था।

आमिर खान को नहीं पसंद आई थी मूवी

'कभी खुशी कभी गम' में रानी मुखर्जी के अलावा अभिषेक बच्चन का था कैमियो? खुद ही की थी सीन हटाने की गुजारिश

काजोल और शाहरुख खान


करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आमिर खान ने बताया था कि वो फिल्म की स्क्रीनिंग पर गए थे और उन्हें मूवी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। फिल्म खत्म होने के बाद वो बिना किसी को बधाई दिए भाग निकले थे।