Filmipop

जमीन पर बैठी इस बच्ची ने 15 साल की उम्र में जीता था मिस इंडिया का ताज, यश चोपड़ा भी थे फिदा!

Written by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 18 Apr 2023, 3:51 pm
कौन है ये बच्ची?
कौन है ये बच्ची?
इस तस्वीर में जमीन पर बैठी जो बच्ची दिख रही है, बता सकते हैं कि वह कौन है? साथ में इस तस्वीर में जो लड़का खड़ा नजर आ रहा है, वह इस बच्ची का भाई है। इस बच्ची ने 15 साल की उम्र में मिस इंडिया यंग ब्यूटी पेजेंट जीतकर तहलका मचा दिया था। यह बच्ची कभी डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में फिल्मों में आ गई और खूब नाम कमाया। क्या आप बता सकते हैं कि यह बच्ची कौन है और हम किसकी बात कर रहे हैं?

इस बच्ची को फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने स्टार बनाया था। उन्होंने ही इस बच्ची को खोजा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब यह बच्ची स्कूल में थी तो तभी पहली फिल्म का ऑफर मिला था। बाद में इस बच्ची ने बड़े होने पर 80 के दशक में खूब धमाल मचाया था। पहचाना कि यह कौन है?


जमीन पर बैठी इस बच्ची ने 15 साल की उम्र में जीता था मिस इंडिया का ताज, यश चोपड़ा भी थे फिदा!

स्कूल ड्रेस में पूनम ढिल्लों, फोटो:www.poonamdhillon.com/profile.html

पापा इंजीनियर तो मां रहीं डॉक्टर

यह हैं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों, जिनका 18 अप्रैल को 61वां बर्थडे है। पूनम ढिल्लों का जन्म कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता एरोनॉटिकल इंजीनियर थे। इस वजह से पूनम ढिल्लों परिवार के साथ अलग-अलग जगहों पर पली-बढ़ीं। पूनम ढिल्लों की मम्मी एक स्कूल में प्रिंसिपल थी, जबकि दोनों मौसी डॉक्टर। पूनम ढिल्लों भी डॉक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था।

जमीन पर बैठी इस बच्ची ने 15 साल की उम्र में जीता था मिस इंडिया का ताज, यश चोपड़ा भी थे फिदा!

फोटो: Etimes


पूनम को भी बनना था डॉक्टर, पलटी किस्मत

पूनम ढिल्लों को यश चोपड़ा ने फिल्म 'त्रिशूल' के लिए साइन किया। उस वक्त पूनम ढिल्लों स्कूल में पढ़ रही थीं। पूनम ने यह सोचकर वह फिल्म कर ली कि देखते हैं कि शूटिंग में क्या कुछ होता है। पूनम ढिल्लों ने तय कर लिया था कि वह एक फिल्म के बाद वापस अपनी पढ़ाई में लग जाएंगी। लेकिन 'त्रिशूल' के रिलीज होते-होते यश चोपड़ा ने पूनम को एक और फिल्म 'नूरी' में बतौर लीड हीरोइन साइन कर लिया। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इस तरह पूनम ढिल्लों की फिल्मों में शुरुआत हो गई।