

धूम 2 में ऋतिर और ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या ने सुनाई थी Kiss सीन के बवाल की आपबीती
ऐश्वर्या ने इस बारे में 'डेली मेल' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 'धूम 2' में ही इतनी मुखरता से वह किसिंग सीन किया था, लेकिन उस पर खूब बवाल मचा। ऐश्वर्या ने कहा था, 'मुझे उस सीन के लिए देशभर से बहुत सारे नोटिस, लीगल नोटिस मिले। लोग बोलने लगे कि तुम आइकॉनिक हो। हमारी बेटियों के लिए एक उदाहरण हो कि किस तरह से जिंदगी जीनी चाहिए। हमारी लड़कियां आपको इस तरह के सीन करता हुए देखकर सहज नहीं हैं। आपने ऐसा क्यों किया?'
किसिंग सीन की वजह से ठुकराईं कई फिल्में
इसी इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने यह भी बताया था कि उन्होंने फिल्मों में कभी किस नहीं किया। किसिंग और रोमांटिक सीन की वजह से ही उन्होंने कई फिल्में ठुकरा दीं। ऐश्वर्या ने बताया था कि चूंकि ऑनस्क्रीन वह इंटीमेट या किसिंग सीन करने में सहज नहीं थीं, इसलिए कई स्क्रिप्ट को मना कर दिया।
यह बोली थीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने 'धूम 2' में किसिंग सीन के लिए ट्रोल किए जाने पर कहा था कि वह तो सिर्फ एक एक्टर हैं, और अपना काम कर रही हैं। लेकिन उन्हें हैरानी हुई कि दो-तीन घंटे की फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ चंद सेकेंड में एक्सप्लेनेशन मांगी जा रही है।
ऐश्वर्या ने इसी इंटरव्यू में यह भी कहा था कि बहुत से एक्टर्स 'धूम 2' से पहले भी ऑनस्क्रीन किस करते थे, और आज भी करते हैं। लेकिन भारतीय कल्चर में अभी भी स्क्रीन पर किस करना इतना आम नहीं है। देश में लोग अभी भी पब्लिक जगहों पर किस या रोमांस को लेकर सहज नहीं हैं।