
अजय देवगन के प्यार में थीं रवीना टंडन

फिर रवीना टंडन और अजय देवगन के बीच एक ऐसा वाकया हुआ कि दोनों के बीच सबकुछ खत्म हो गया। कहा जाता है कि अजय देगवन के प्यार में रवीना टंडन काफी दीवानी थीं। वह उन्हें लेकर काफी सीरियस थीं। मगर फिर अजय देवगन का नाम करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर से जोड़ा जाने लगा।
अजय देवगन की पता चली सच्चाई तो...

जब दोनों के अफेयर की भनक रवीना टंडन को पड़ी तो वह खासा परेशान हो गईं और उन्होंने दावा किया था कि वह डिप्रेशन में भी चली गई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कथित रूप से सुसाइड की भी कोशिश की थी। फिर एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातचीत की।
रवीना टंडन ने खोले थे अजय देवगन के राज

उन्होंने कहा कि एक्टर ने उन्हें खूब लवलेटर लिखे थे। दोनों का अफेयर रहा था। जब रवीना टंडन का ये बयान आग की तरह वायरल हुआ तो अजय देवगन भी आपा खो बैठे। अब वह भी मीडिया के सामने आए और रवीना को लेकर भड़ास निकाल गए।
अजय देवगन ने की थी रवीना टंडन की बेइज्जती

साल 1994 में 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू अजय देगवन ने कहा था कि रवीना टंडन तो एक नंबर की झूठी हैं। उन्हें मेंटल अस्पताल ले जाने की जरूरत है। उन्हें सायकायट्रिस्ट को दिखाई। वह सुसाइड वाली बातें भी सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। अगर मैंने मुंह खोला तो वह कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगी।