
बॉलीवुड डायरेक्टर मिलन लूथरिया जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहा है। वह मौनी रॉय से लेकर ताहिर कश्यप को लेकर सीरीज ला रहे हैं जिसका नाम है सुल्तान ऑफ दिल्ली। इस बीच मिलन लूथरिया की वो डिब्बाबंद फिल्म की चर्चा शुरू हो गई जिसमें वह संजय दत्त और अजय देवगन को लेकर फिल्म बनाने वाले थे। मगर ये फिल्म सिर्फ छोटे से कारण की वजह से ऐसा ठंडे बस्ते में गई कि आजतक दोबारा कभी बन नहीं पाई।
संजय दत्त और अजय देवगन की फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मिलन लूथरिया ने एक कहानी तैयार की। इस फिल्म का नाम भी तय हो गया था 'बीहड़'। फिल्म को कुमार गौरव, बब्बू पचीसिया और बंटी वालिया प्रोड्यूस करने वाले थे। फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त के अलावा हीरोइनों को भी फाइनल कर दिया गया था।
'बीहड़' की कहानी

नॉनवेज के चक्कर में हुआ कलेश
