Alia Bhatt Spoke Openly About Father Mahesh Bhatt Struggles
खत्म हो गए थे पिता महेश भट्ट के पैसे, मां कभी नहीं बन पाईं लीड एक्ट्रेस, आलिया भट्ट का छलका दर्द
Edited by कनिका सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 30 Sep 2023, 3:21 pm
महेश भट्ट आलिया भट्ट
आलिया भट्ट मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट और उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं। अपने पिता से बिल्कुल अलग डिवा ने एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया है। उन्होंने 2012 में करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आलिया ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'ब्रह्मास्त्र', 'राजी', 'डियर जिंदगी', 'डार्लिंग्स', '2 स्टेट्स', 'गली बॉय', 'हाईवे', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और कई फिल्मों में अपने दमदार काम से लाखों लोगों के दिलों में अपना नाम दर्ज कराया है।
'एले यूएस' मैगज़ीन के साथ बातचीत में Alia Bhatt ने अपने पिता Mahesh Bhatt के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की। यह कहते हुए कि उनके पिता अक्सर सफलता से जुड़े रहते हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने असफलताओं में भी अपनी हिस्सेदारी देखी है। आलिया ने आगे कहा कि महेश भट्ट के पास जीवन में एक समय पैसे नहीं थे। उन्होंने यह भी बताया कि वह शराब की लत से जूझ रहे थे और संघर्ष के दौर में उन्होंने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में दी थीं।
महेश भट्ट आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने पिता के संघर्ष पर की बात
इसी इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि उनके पिता की जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता के संघर्ष को समझती हैं और हमेशा इस बात को स्वीकार करेंगी कि उनके पास जीवन में अच्छे मौके रहे हैं। यह कहते हुए कि वह जीवन में कभी किसी चीज के बारे में शिकायत नहीं कर सकतीं, आलिया ने कहा, 'उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया, लेकिन उनके जीवन और काम में चीजें अभी भी बहुत ऊपर-नीचे थीं। मेरे माता-पिता ने उस वक्त तक पहुंचने के लिए संघर्ष किया जहां मैं उनकी चीजों को एंजॉय कर सकूं। मैं इसे पहचानती हूं।'
सोनी राजदान कभी नहीं बनीं लीड एक्ट्रेस
उसी इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि उनकी मां सोनी राजदान ने उनके करियर में कैसे संघर्ष किया। इसके बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी मां ऑडिशन के बाद ऑडिशन देती थीं क्योंकि उनका फिल्म इंडस्ट्री में कोई जानने वाला नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां कभी भी लीड हीरोइन नहीं बन सकीं, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने कड़ी मेहनत की। आलिया ने यह भी कहा कि उनकी मां ने उन्हें जीवन के शुरुआती दिनों में ही काफी कुछ सिखा दिया था।
आलिया को समझ आ गए अपने अधिकार
इससे पहले, 'इनस्टाइल ऑस्ट्रेलिया' के साथ एक इंटरव्यू में आलिया ने 'नेपो किड' के रूप में टैग किए जाने के बारे में खुलकर बात की थी। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि शुरुआत में, वह ऐसे कमेंट्स के बारे में सोचने लग जाती थीं। हालांकि, समय के साथ उन्होंने अपने राइट्स को समझना शुरू कर दिया।