Alia Bhatt Throwback Video Goes Viral Making Her Acting Debut As A Child Actress
तब 7 साल की Alia Bhatt अक्षय कुमार के साथ आई थीं नजर, तब ऐटिट्यूड में कहा था- मुझे एक्ट्रेस बनना है
Curated by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 15 Mar 2023, 8:59 pm
जब आलिया भट्ट ने फिल्म में किया था डेब्यू
आलिया भट्ट अपनी जिंदगी का 30वें पड़ाव पर हैं। इतनी सी उम्र में आलिया ने वो सब पा लिया है जिसे पाने में अक्सर स्टार्स को बरसों लग जाते हैं। आलिया आज बॉलीवुड के एक्ट्रेसेस की लिस्ट में टॉप पर तो हैं ही, बिजनस से लेकर पर्सनल लाइफ में भी उन्होंने सबकुछ पा लिया है। आलिया ने पिछले साल रणबीर कपूर से शादी रचाी और वह मां भी बन चुकी हैं। आलिया ने बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना बुन लिया था और इसे लेकर उन्होंने तभी अपना करियर तय कर लिया था। आलिया ने 7 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार से लेकर आशुतोष राणा की फिल्म में काम करने का मौका मिल गया।
15 मार्च 1993 को जन्मीं आलिया ने साल 1999 में आई फिल्म 'संघर्ष' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा लीड रोल मे थे और विलन की भूमिका में थे आशुतोष राणा। फिल्म काफी हिट रही और छोटी सी आलिया ने भी खूब अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा दिया। इसके 13 साल बाद आलिया ने बतौर लीड एक्ट्रेस 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
आलिया ने अपने परिचय के दौरान कहा था- मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं
आलिया तब बच्ची थीं जब अपने पापा-मम्मी के साथ 'जीना इसी का नाम है' के सेट पर आई थीं। इस सेट पर बहन पूजा भट्ट ने अपनी दोनों बहनों आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट का परिचय दुनिया से कराया। यहां बता दें कि पूजा भट्ट और राहुल भट्ट महेश भट्ट की पहली वाइफ से हुए बच्चे हैं जबकि आलिया और शाहीन को सोनी राजदान ने जन्म दिया। इस मौके पर शाहीन ने साफ कह दिया था कि वो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहतीं, जबकि आलिया ने अपने परिचय के दौरान कहा था- मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं।
आलिया अपने पापा महेश भट्ट से काफी क्लोज रही हैं। आलिया के बचपन की एक तस्वीर शेयर कर पापा ने लिखा था- एक एक्टर बनने की तैयारी हो रही है। उन्होंने फिल्म 'संघर्ष' से भी अपनी लाडली आलिया की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह ऑरेंज पगड़ी में नजर आ रही हैं।