Amitabh Bachchan Danced With Aishwarya Rai In Kajra Re Song Says She Was Not My Daughter In Law Then
'कजरा रे' गाने में अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ किया था डांस, बोले- तब वो मेरी बहू नहीं थीं
Edited by कनिका सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 25 Aug 2023, 2:01 pm
ऐश्वर्या राय अमिताभ बच्चन कजरा रे गाना
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। नए एपिसोड में एक्टर पुरानी यादों में खो गए और हमें पुरानी यादों की सैर पर ले गए, जब उन्होंने फिल्म 'बंटी और बबली' के गाने 'कजरा रे' को याद किया। इस गाने में अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। रिलीज़ होने के कई साल बाद भी, यह हिट गाना हर भारतीय शादी की टॉप प्लेलिस्ट में है।
एपिसोड में हरियाणा के अभिषेक गर्ग को 12वें प्रश्न का सामना करना पड़ता है, जो कि पीयूष मिश्रा के बैंड बल्लीमारान के बारे में था। अभिषेक सही उत्तर देते हैं और पैसे जीतते हैं। बाद में मेगास्टार ने बल्लीमारान के बारे में कुछ जानकारियां शेयर कीं और बताया कि इस शब्द का इस्तेमाल उनके गाने कजरा रे में किया गया था, जिसमें वो, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन थे।
'कजरा रे' पर क्या बोले अमिताभ बच्चन?
यादें ताजा करते हुए Amitabh Bachchan ने कहा, 'उसमें हम तीनो थे, तब ऐश्वर्या हमारी बहू नहीं थीं और अब बन गई हैं, अभिषेक थे और हम थे।' जब कंटेस्टेंट ने उनसे सहजता से पेश आने के लिए कहा तो बिग बी ने मजेदार जवाब दिया। एपिसोड में अभिषेक गर्ग ने अमिताभ बच्चन से उनके लिए नरम रुख अपनाने का अनुरोध किया। इसके पीछे का कारण बताते हुए कंटेस्टेंट ने बताया कि उनका नाम बिग बी के बेटे अभिषेक का ही नाम है, इसलिए वह थोड़ी नरमी के हकदार हैं।
कंटेस्टेंट का नाम भी अभिषेक
हालांकि, बिग बी ने तुरंत जवाब दिया कि वह उन्हें डॉक्टर साहब कहकर बुलाएंगे क्योंकि अभिषेक कहने से उन्हें अपने बेटे की याद आएगी। यह कहते हुए कि वह अपने बेटे के ठिकाने के बारे में सोचते रहेंगे, बिग बी ने कहा, 'अभिषेक भी बोल सकते हैं आपको पर फिर से बार-बार हमको घर की याद आएगी, हम सोचेंगे कि वो क्या कर रहे होंगे, क्या परेशानी है उनके जीवन में, वहां ध्यान चला जाता है।'
ऐश्वर्या के आने से बदल गया माहौल
ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की प्यारी बहू हैं और कुछ ही समय में वह परिवार का एक जरूरी हिस्सा बन गईं और पूरी तरह से उनके साथ घुल-मिल गईं। इसके अलावा, उनके ससुर अमिताभ बच्चन अपनी बहू की प्योर सोल से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनकी तारीफ करते हैं। इसका सबूत हमने 'स्टार नाइट्स 2' के एपिसोड में देखा, जब बिग बी से पूछा गया कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के बाद परिवार कैसे बदल गया।