Filmipop

अमिताभ बच्चन हैं 3200 करोड़ के मालिक, जानिए किसके नाम करेंगे अपनी दौलत, बिग बी का फैसला है चौंकाने वाला!

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 22 Nov 2023, 5:49 pm
अमिताभ बच्चन हैं 3200 करोड़ के मालिक, जानिए किसके नाम करेंगे अपनी दौलत, बिग बी का फैसला है चौंकाने वाला
अमिताभ बच्चन हैं 3200 करोड़ के मालिक, जानिए किसके नाम करेंगे अपनी दौलत, बिग बी का फैसला है चौंकाने वाला
अमिताभ बच्चन, भारतीय सिनेमा की जान रहे हैं। उनके योगदान इस इंडस्ट्री में काफी रहा है। वह ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने रोमांस से लेकर एक्शन फिल्मों में लोहा मनवाया है। आज भी वह खूब पसीना काम के लिए बहाते हैं। सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं छोटे पर्दे पर भी वह एक सुपरहिट कलाकार हैं। प्रोफेशनल लाइफ में ब्लॉकबस्टर तो पर्सनल लाइफ में भी बिग बी सुपरहिट हैं। आइए उनके एक किस्से को आपको बताते हैं।

अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ आज के समय में 3200 करोड़ से भी अधिक है। उनके पास धन दौलत की कमी नहीं है। एक बार खुद अमिताभ बच्चन ने अपनी वसीयत को लेकर बात की थी। तब उन्होंने बताया था कि वह आखिर किस तरह अपनी सारी प्रॉपर्टी का बंटवारा करना चाहते हैं। वह अपनी सारी वसीयत किसके नाम करेंगे इसके बारे में बताया था।

अमिताभ बच्चन का बड़ा फैसला

अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उनका प्लान है कि वह अपनी जीवन में कमाया एक एक रुपया अपने दोनों बच्चों के बीच आधा आधा बांटेंगे। वह बेटी और बेटा में कोई फर्क नहीं करते हैं तो अपनी जायदाद का हिस्सा भी दोनों बच्चों में बराबर बांटेंगे।


मिसाल हैं अमिताभ बच्चन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन के एम्बेसडर रहे बिग बी ने साबित किया था कि वह न सिर्फ जेंडर इक्वालिटी की बात करते हैं बल्कि वह इसका उदाहरण भी पेश करते हैं। जब जब बड़े मौके हुए हैं अमिताभ बच्चन ने साबित किया है कि वह बेटा या बेटी में अंतर नहीं करते हैं। वह अपनी बिटिया को कई बार अपने जिगर का टुकड़ा बता चुके हैं।


अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ

'लाइफस्टाइल एशिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के पास लग्जरी आइटम, प्रॉपर्टी, निवेश और गाड़ियों की कमी नहीं है। आज के समय में बिग बी की नेट वर्थ 3190 करोड़ से भी अधिक है। उनके मुंबई के अलावा देश के कई कोनों में प्रॉपर्टी है। इतना ही नहीं पेरिस में भी उनका घर है। जिसे उन्होंने वाइफ को गिफ्ट किया था।


अमिताभ बच्चन की फैमिली

फैमिली की बात करें तो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। बेटी बड़ी हैं जिनका नाम श्वेता बच्चन हैं। वहीं अभिषेक छोटे लाडले हैं। अभिषेक की शादी ऐश्वर्या से हुई और उनकी भी एक बेटी है आराध्या। वहीं श्वेता बच्चन की शादी निखिल नंदा से हुई और दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा।