अमिताभ बच्चन, भारतीय सिनेमा की जान रहे हैं। उनके योगदान इस इंडस्ट्री में काफी रहा है। वह ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने रोमांस से लेकर एक्शन फिल्मों में लोहा मनवाया है। आज भी वह खूब पसीना काम के लिए बहाते हैं। सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं छोटे पर्दे पर भी वह एक सुपरहिट कलाकार हैं। प्रोफेशनल लाइफ में ब्लॉकबस्टर तो पर्सनल लाइफ में भी बिग बी सुपरहिट हैं। आइए उनके एक किस्से को आपको बताते हैं।