Filmipop

Amitabh Bachchan: जब एक्टिंग छोड़ने वाले थे अमिताभ बच्चन, दिमाग तक सिग्नल न पहुंचने पर हो गया था बुरा हाल

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 25 Aug 2023, 4:09 pm
इस गंभीर बीमारी के कारण एक्टिंग छोड़ रहे थे अमिताभ बच्चन, दिमाग तक सिग्नल न पहुंचने पर हो गया था बुरा हाल
इस गंभीर बीमारी के कारण एक्टिंग छोड़ रहे थे अमिताभ बच्चन, दिमाग तक सिग्नल न पहुंचने पर हो गया था बुरा हाल
फिल्म 'कुली' के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ क्या हुआ था, आज सभी जानते हैं। एक एक्शन सीन के दौरान पेट में लगा घूंसा उनकी जान लेते-लेते बचा था। लेकिन शायद ही लोग जानते होंगे कि अमिताभ बच्चन को एक और गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने कह दिया था कि वह कभी काम नहीं कर पाएंगे। इस बारे में एक्टर टीनू आनंद ने एक इंटरव्यू में बताया था।

टीनू आनंद ने 'रेडियो नशा' से बातचीत में बताया था कि घटना 1985 में आई फिल्म 'मर्द' के सेट की है। उससे दो साल पहले ही 'कुली' के शूट के दौरान अमिताभ बड़ी मुश्किल से बचे थे। टीनू आनंद ने बताया था कि अमिताभ इतने ज्यादा बीमार पड़ गए थे कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था।

Amitabh Bachchan: जब एक्टिंग छोड़ने वाले थे अमिताभ बच्चन, दिमाग तक सिग्नल न पहुंचने पर हो गया था बुरा हाल

Twitter@BombayBasanti

'मर्द' की शूटिंग का किस्सा

टीनू आनंद ने बताया था कि 'मर्द' की शूटिंग मैसूर में चल रही थी। शूट के बाद वह अमिताभ से मिलने बेंगलुरू पहुंचे। तो अमिताभ ने उन्हें आराम से होटल रूम में बैठने के लिए कहा। फिर अमिताभ ने टीनू आनंद से कहा कि उनके लिए एक बुरी खबर है। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने जो बताया था, उससे टीनू आनंद का भी दिल दहल गया था।

Amitabh Bachchan: जब एक्टिंग छोड़ने वाले थे अमिताभ बच्चन, दिमाग तक सिग्नल न पहुंचने पर हो गया था बुरा हाल

अमिताभ बच्चन और टीनू वर्मा, फोटो: Twitter

अमिताभ की वो बीमारी, गले में अटका रहा पानी

अमिताभ ने टीनू आनंद से कहा कि वह 'मर्द' का शूटिंग शेड्यूल कैंसल कर दें, क्योंकि उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की कोई बीमारी हो गई है। यह मांसपेशियों की बीमारी है। एक्टर ने फिर टीनू आनंद को वह बताया, जो उनके साथ हुआ था। अमिताभ ने बताया था, 'शूटिंग के दौरान जब मैं पानी का एक घूंट ले रहा था, तो वह मेरे गले में फंस गया। मेरे दिमाग तक यह संदेश नहीं गया कि मुझे इसे निगलने की जरूरत है, इसलिए यह फंस गया। मैं लगभग मर ही गया था, इसमें दम घुट रहा था।' इसके बाद अमिताभ को तुरंत ही चेकअप के लिए मुंबई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी कि वह फिर कभी काम नहीं कर पाएंगे।

Amitabh Bachchan: जब एक्टिंग छोड़ने वाले थे अमिताभ बच्चन, दिमाग तक सिग्नल न पहुंचने पर हो गया था बुरा हाल

अमिताभ ने लिया था एक साल से भी लंबा ब्रेक

अमिताभ बच्चन उस वक्त 'मर्द' की शूटिंग कर रहे थे और इसके बाद उन्हें 'शहंशाह' शुरू करनी थी। लेकिन इस फिल्म को शुरू करने से पहले अमिताभ को बीमारी के कारण एक साल से भी लंबे समय का ब्रेक लेना पड़ा था। अमिताभ बच्चन की यह बात सुनकर टीनू आनंद बेहोश होकर गिर पड़े थे। तब एंबुलेंस बुलानी पड़ी थी, और टीनू वर्मा को अस्पताल ले जाना पड़ा था।