Filmipop

जब थ‍िएटर में फिल्‍म देखने गए थे Amitabh Bachchan और पैंट में घुस गया था एक बदमाश चूहा!

Edited by जैसमिन | Hindi Filmipop | Updated: 8 Feb 2023, 7:42 pm
जब थ‍िएटर में फिल्‍म देखने गए थे अमिताभ बच्‍चन और पैंट में घुस गया था एक बदमाश चूहा!
जब थ‍िएटर में फिल्‍म देखने गए थे अमिताभ बच्‍चन और पैंट में घुस गया था एक बदमाश चूहा!
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्‍म 'दो और दो पांच' को रिलीज हुए पूरे 43 साल हो गए हैं। राकेश कुमार के डायरेक्‍शन में बनी यह कॉमेडी फिल्‍म 1980 में रिलीज हुई थी। फिल्‍म में शश‍ि कपूर और हेमा मालिनी के साथ परवीन बाबी भी मुख्‍य भूमिका में थीं। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। जिसके बाद तमिल में इसे 'रंगा' नाम से रीमेक किया और रजनीकांत के डूबते करियर को इस फिल्‍म ने बड़ा सहारा दिया था। फिल्‍म की रिलीज के 43 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्‍चन ने इससे जुड़ा एक ऐसा मजेदार किस्‍सा सुनाया है, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

इंस्टाग्राम पर फिल्म 'दो और दो पंच' से अपनी एक फोटो शेयर करते हुए Amitabh Bachchan ने यह किस्‍सा शेयर किया है। उन्‍होंने बताया कि कैसे इस फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के दौरान जब वह स‍िनेमाघर में फिल्‍म देख रहे थे, तब उनकी पैंट में एक 'चूहा' घुस गया था। अमिताभ बच्‍चन ने लिखा है कि वह उस समय के फैशन का शुक्र मानते हैं कि उस दिन उन्‍होंने बेल बॉटम पैंट पहन रखी थी और इसलिए वह चूहा उन्‍हें बहुत परेशान नहीं कर पाया।

अमिताभ ने कहा- शुक्रिया बेल बॉटम पैंट का

अमिताभ ने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, '2+2 = 5; दो और दो पांच... के 43 साल। कितना मजा आया इस फिल्म में... बेल बॉटम्स और सबकुछ!!! उन दिनों बेल बॉटम बहुत लुभावना फैशन था... मैं एक थिएटर में फिल्म देखने गया और इस दौरान एक चूहा मेरी पैंट में घुस गया और ऊपर चढ़ने लगा... शुक्र‍िया बेल बॉटम का।'

फैंस ने अमिताभ को बताया स्‍टाइल आइकन

अमिताभ की इस पोस्ट पर फैंस की जमकर हंसी छूट रही है, वहीं कुछ लोग अमिताभ के लुक और फिल्‍म की भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'ओल्ड इज गोल्ड, 90 के दशक का लुक। अमिताभ बच्चन आप अद्भुत हैं।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप एक स्टाइल आइकन हैं सर।'

'दो और दो पांच' फिल्‍म की कहानी

इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन के किरदार का नाम विजय है और शश‍ि कपूर के किरदार का सुनील। दोनों इसमें छोटे-मोटे चोर बने हैं। कहानी में विजय और सुनील की एक-दूसरे से नहीं बनती। दोनों एक-दूसरे को कट्टर दुश्‍मन मानते हैं। अब दोनों के मालिक ने उन्‍हें एक स्कूल में जाकर एक अमीर आदमी सेठ माथुर (श्रीराम लागू) के बेटे बिट्टू को किडनैप करने का काम सौंपा है। दोनों को बच्‍चे का अपहरण करना और फिरौती मांगनी है। विजय और सुनील इसके लिए नकली पहचान बनाते हैं। अमिताभ स्‍कूल में राम बनकर फिजिकल एजुकेशन इंस्‍ट्रक्‍टर बनते हैं, जबकि शश‍ि कपूर ने लक्ष्मण का चोला ओढ़कर स्कूल में म्‍यूजिक टीचर के तौर पर काम शुरू कर दिया है। लेकिन कहानी में ट्विस्‍ट तब आता है, जब राम को प्रिंसिपल की बेटी अंजू (परवीन बाबी) से और लक्ष्मण को डांस टीचर शालू (हेमा मालिनी) से प्‍यार हो जाता है।

'ऊंचाई' में नजर आए थे अमिताभ

अमिताभ को हाल ही अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा के साथ 'उंचाई' फिल्‍म में देखा गया था। वह आगे अब दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्‍म 'द इंटर्न' के रीमेक में नजर आएंगे। इसके अलावा वह दीपिका और प्रभास के साथ एक अन्‍य फिल्‍म का भी हिस्‍सा हैं। यह फिल्‍म इसी साल रिलीज होने वाली है।