बॉलीवुड एक्टर अमिताभ भच्चन 81 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने कई साल के करियर में टीवी से लेकर फिल्मों तक में खूब काम किया है। इन सालों में उन्होंने कई उतार चढ़ाव भी देखे हैं। मगर एक बात जो है, वो ये कि आज वह पूरी दुनिया पर राज कर रहे हैं। उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में दमदार परफॉर्मेंस दी है। मगर कुछ फिल्में ऐसी है जिसके बारे में कम ही बात हुई है। आइए बताते हैं ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में।
अलाप 1977
ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म अलाप में अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त काम किया था। ऐसी परफॉर्मेंस जिसे आज भी भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन इस फिल्म की उतनी चर्चा नहीं हुई जितनी ये डिजर्व करती थी।
मिली 1975
एंग्री यंग मैन की छवि बना चुके अमिताभ बच्चन ने मिली फिल्म में एक अलग तरह की भूमिका निभाई। ऐसा रोल जो शांत, सरल और सहज था। फिल्म में उनके अपोजिट मिली यानी जया बच्चन बच्चन ही नजर आई थीं।
सौदागर
फिल्म की कहानी छोटे गांव व बंगाली परिवार के गुड़ बेचने वाले मोती के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में नूतन भी थीं जो कि 1973 में रिलीज हुई थी।
झुंड 2022
अमिताभ बच्चन ने पिछले साल झुंड फिल्म में काम किया था। ये फिल्म असल जिंदगी में आधारित थी जिसे नागार्जुन मंजुले ने डायरेक्ट की थी।
Eklavya
विधु विनोद चोपड़ा की इकलव्य में अमिताभ बच्चन के अलावा संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए। ये फिल्म 2007 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी जिसे गिल्ड अवॉर्ड में भी नॉमिनेशन मिला था।