Amrita Arora Married To Best Friend Ex Husband Shakeel Ladak Know About Love Story
बेस्ट फ्रेंड के एक्स-हसबैंड शकील लड़क से अमृता अरोड़ा की शादी, दोस्त को दिया था धोखा, पति चुराने का लगा आरोप!
Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 1 Aug 2023, 10:29 pm
अमृता अरोड़ा ने बेस्ट फ्रेंड के एक्स-हसबैंड से की थी शादी
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की तरह ही उनकी बहन अमृता अरोड़ा का भी फिल्मों से नाता रहा है, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ के कारण ज्यादा सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने शकील लड़क से शादी की थी, जो उनकी बेस्ट फ्रेंड निशा राणा के एक्स हसबैंड थे। आखिर इनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी, आइये आपको सबकुछ बताते हैं।
Amrita Arora ने साल 2009 में रियल-एस्टेट बिजनेसमैन शकील लड़क से शादी की थी। दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। अमृता शकील को काफी समय से जानती थीं। शकील की शादी अमृता के कॉलेज की सबसे अच्छी दोस्त निशा राणा से साल 2006 में हो चुकी थी। उधर उस समय अमृता का नाम भी कथित तौर पर फेमस क्रिकेटर उस्मान अफजाल से जोड़ा जा रहा था।
पहली वाइफ संग हुआ डिवॉर्स
पति के साथ अमृता अरोड़ा
अमृता और शकील की मुलाकात साल 2008 में फिर हुई, लेकिन इस बार स्थिति बदली हुई थी। क्योंकि तब शकील अपनी वाइफ निशा को तलाक दे चुके थे। दूसरी तरफ क्रिकेटर उस्मान अफजाल संग अमृता का रिश्ता भी टूट चुका था। ऐसे में दोनों की दोस्ती हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई।
निशा ने उठाए थे सवाल
अमृता और शकील के बढ़ते रिश्ते के बीच शकील की एक्स वाइफ निशा राणा ने सवाल उठाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो पूरी तरह से सदमे में थीं, जब उन्हें पता चला कि सबसे अच्छी दोस्त ने उन्हें धोखा दिया और एक्स हसबैंड के साथ डेटिंग की। निशा ने अमृता पर उनके पति को चुराने के आरोप भी लगाए थे। उन्होंने अमृता संग अपनी दोस्ती को तोड़ दिया। अमृता और शकील ने क्रिश्चियन वेडिंग की थी, जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स और दोस्त शामिल हुए थे।