ऐसा बहुत कम होता है, जब आपने सुना हो कि किसी मशहूर बिजनसमैन के बच्चे ने अपने पुरखों के धंधे से इतर कुछ अपना करने की ठानी हो। खासकर तब जब वह देश के सबसे अमीर बिजनसमैन घराने से हो। कुमार मंगलम बिड़ला देश के सबसे दिग्गज बिजनसमैन हैं। आदित्य बिड़ला ग्रुप के मालिक हैं। उनकी बेटी है अनन्या बिड़ला। कितना आसान होता, अनन्या अपने पिता के बिजनस में हाथ आजमातीं। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अपनी अलग राह बनाई। वह एक सिंगर, सॉन्गराइटर हैं। हां, बिजनस खून में है इसलिए अनन्या एंटरप्रेन्योर भी हैं। लेकिन यह उनके लिए प्रायरिटी नहीं है। अनन्या का दिल तो गिटार के तारों में बसता है।
अनन्या का जन्म 17 जुलाई 1994 को राजस्थान के पिलानी में हुआ है। बचपन से ही संगीत का बहुत शौक रहा है और 11 साल की उम्र में उन्होंने संतूर बजाना भी सीख लिया था। बिजनसमैन परिवार से ताल्लुक रखने वाली अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया। हालांकि, वह इसे पूरा नहीं कर पाईं।
दरअसल, यूनिवर्सिटी के दिनों में अनन्या ने एक बैंड जॉइन किया। संगीत पहला प्यार है, इसलिए वहां स्थानीय पब्स और क्लब में गिटार बजाने लगीं। कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी पत्नी नीरजा बिड़ला के तीन बच्चे हैं। अनन्या के दो छोटे भाई भी हैं।
अनन्या के भाई आर्यमन बिड़ला और अद्वैतेशा बिड़ला हैं। आर्यमन एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेल चुके हैं। जबकि उनके सबसे छोटे भाई अद्वैतेशा एक मेंटल एंड हेल्थ एक्टिविस्ट हैं।
अनन्या ने साल 2017 में अपना पहला डेब्यू सिंगल 'लिविंग द लाइफ' रिकॉर्ड किया था। इस गाने के उनके साथ JimBeanz ने लिखा था। यह गाना काफी हिट रहा, जिसे यूट्यूब पर उस दौर में वर्ल्डवाइड 14 मिलियन व्यूज मिले थे।
म्यूजिक के अलावा अनन्या पिता की तरह एक कामयाब बिजनेस वुमन भी हैं। उन्होंने देश की ग्रामीण महिलाओं के लिए 'स्वतंत्र माइक्रोफिन' नाम की एक कंपनी की शुरुआत की है, जो महिलाओं को उनका खुद का काम शुरू करने के लिए आर्थिक मदद करती है।
अनन्या इसके अलावा, Ikai Asai और Mpower की को-फाउंडर भी हैं। अनन्या इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। खासकर उनके फैशन सेंस से कई युवा प्रभावित हैं।
फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अनन्या का अपना जलवा है। वह प्रतिष्ठित Vogue मैगजीन के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं। वह बॉलीवुड की पार्टीज में अक्सर नजर आती हैं। अनन्या अंग्रेजी में गाती हैं। वैसे, यह उम्मीद तो की ही जा सकती है कि अनन्या जल्द ही हिंदी फिल्मों के लिए भी गाना गाएंगी।