Filmipop

विक्की कौशल और रणबीर कपूर का महाक्लैश, 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के टकराव में किसे फायदा और किसे नुकसान

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 30 Nov 2023, 5:47 pm
विक्की कौशल और रणबीर कपूर का महाक्लैश, 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के टकराव में किसे फायदा और किसे नुकसान
विक्की कौशल और रणबीर कपूर का महाक्लैश, 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के टकराव में किसे फायदा और किसे नुकसान

विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मतलब ये कि विक्की कौशल और रणबीर कपूर की फिल्मों का महाक्लैश होने वाला है। जहां एक ओर 'एनिमल' का हल्ला गुल्ला है तो वहीं 'सैम बहादुर' के भी शानदार रिव्यू आ रहे हैं। चलिए आपको दोनों फिल्मों के बारे में जरूरी बातें बताते हैं।
पहले बात करते हैं 'एनिमल' की जिसमें रणबीर कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदाना तो एक्टर के पिता के रोल में अनिल कपूर हैं। वहीं बॉबी देओल खूंखार विलन के रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्टर 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों को बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है।

एडवांस बुकिंग के आंकड़े क्या कहते हैं

विक्की कौशल और रणबीर कपूर का महाक्लैश, 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के टकराव में किसे फायदा और किसे नुकसान

'एनिमल' की एडवांस बुकिंग रिलीज से 7 दिन पहले शुरू कर दी गई। रणबीर कपूर की फिल्म ने 6 दिन के अंदर करीब 20 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग में कमा भी लिए। जबकि 'सैम बहादुर' का हाल इस मामले में बेहाल रहा। विक्की कौशल और फातिमा सन्ना शेख की फिल्म महज 2 करोड़ ही प्री-रिलीज में कमा पाई है।

कौन मारेगा बाजी

विक्की कौशल और रणबीर कपूर का महाक्लैश, 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के टकराव में किसे फायदा और किसे नुकसान

एडवांस बुकिंग के आंकड़े साफ साफ इस बात की ओर इशारा करते हैं कि 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के क्लैश में फायदा रणबीर कपूर को हो रहा है। जिस तरह की ये मास फिल्म, एक्शन और मसाला एंटरटेनिंग ये है, उसे फैंस पसंद कर रहे हैं। वहीं विक्की कौशल की फिल्म इसके आगे सुस्त पड़ रही है। जबकि 'सैम बहादुर' के रिव्यू शानदार आ रहे हैं। अगर मेकर्स ने इसे क्लैश से बचाया होता तो ये ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर पाती।

'सैम बहादुर' की कहानी

विक्की कौशल और रणबीर कपूर का महाक्लैश, 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के टकराव में किसे फायदा और किसे नुकसान

विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले तलवार और राजी जैसी फिल्मों को बना चुकी हैं। इस बार भी वह सच्ची घटना पर जुड़ी फिल्म को लाई हैं। ये फिल्म पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजाद करवाने वाले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी है जिन्होंने पाकिस्तानी को साल 1971 में खदेड़ दिया था।
रणबीर कपूर की 'एनिमल' देखने से पहले ध्यान से पढ़ लीजिए ये जरूरी बातें, बजट से कास्ट तक सब जानिए

बजट और रनटाइम

विक्की कौशल और रणबीर कपूर का महाक्लैश, 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के टकराव में किसे फायदा और किसे नुकसान

'एनिमल' का बजट 100 करोड़ रुपये कमाया जा रहा है। बाजार पंडितों का कहना है कि 3 घंटे 21 मिनट की 'एनिमल' शुरुआती दो दिन के अंदर बजट वसूल कर लेगी। वहीं 'सैम बहादुर' की बात करें तो इसे बनाने में मेघना गुलजार ने 55 करोड़ रुपये की लागत लगाई है। 'एनिमल' के मुकाबले इसका बजट आधा है और ये ढाई घंटे की फिल्म भी है।