Filmipop

अनु मलिक और अंजलि मलिक की क्यूट सी लवस्टोरी, तब एक शिकायत पर यूं डरकर भाग गए थे कंपोजर!

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 15 Apr 2023, 6:06 pm
अनु मलिक और अंजलि मलिक की क्यूट सी लवस्टोरी, तब एक शिकायत पर यूं डरकर भाग गए थे कंपोजर!
अनु मलिक और अंजलि मलिक की क्यूट सी लवस्टोरी, तब एक शिकायत पर यूं डरकर भाग गए थे कंपोजर!
अनु मलिक। एक ऐसा नाम जिन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं हैं। अपने शानदार करियर के लिए अनु मलिक नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर जैसे बड़े सम्मान जीत चुके हैं। लेकिन क्या आप उनकी फैमिली के बारे में जानते हैं। आखिर उनके बच्चे कितने हैं और उनकी वाइफ कौन हैं।तो चलिए आज आपको अनु मलिक लवस्टोरी से लेकर फैमिली तक, से रूबरू करवाते हैं।

अनु मलिक की दो क्यूट सी बेटियां हैं, अनमोल मलिक और अदा मलिक। बेटियां भी पिता की तरह इंडस्ट्री का ही हिस्सा हैं। अनमोल जहां सिंगर, राइटर और लिरिसिस्ट हैं तो अदा फैशन डिजाइनर हैं। अनु मलिक की तरह उनकी बेटियां भी काफी टेलेंटिड हैं। इसीलिए उनके फैंस उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं।

कौन हैं अनु मलिक की वाइफ

अनु मलिक और अंजलि मलिक की क्यूट सी लवस्टोरी, तब एक शिकायत पर यूं डरकर भाग गए थे कंपोजर!

अनु मलिक की वाइफ का नाम अंजलि वसुदेव भट्ट है।दोनों की शादी को कई साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी दोनों की केमिस्ट्री वैसी ही है। अंजू पूरी तरह से परिवार में रम बस चुकी हैं। वह बच्चों से लेकर फैमिली का ख्याल रखती हैं और इस तरह वह मलिक फैमिली की रीढ़ कहलाती हैं।


अनु मलिक और अंजली मलिक की लवस्टोरी

अनु मलिक और अंजलि मलिक की क्यूट सी लवस्टोरी, तब एक शिकायत पर यूं डरकर भाग गए थे कंपोजर!

एक इंटरव्यू में अनु मलिक ने बताया था कि दोनों एक ही कॉलेज से थे। वहीं दोनों की दोस्ती हुई और प्यार हुआ। दोनों मीठीबाई कॉलेज में पढ़ा करते थी। अनु अक्सर अंजू का पीछा करते थे। एक दिन उन्होंने प्रिंसिपल से शिकायत कर दी। तब कंजोपर बुरी तरह डर गए थे और खंडाला भाग गए थे। तब उन्होंने 'देखो बारिश हो रही है' गाना कंपोज किया था।


अनु मलिक की बेटी अनमोल मलिक

अनु मलिक और अंजलि मलिक की क्यूट सी लवस्टोरी, तब एक शिकायत पर यूं डरकर भाग गए थे कंपोजर!

अनु मलिक की एक बेटी हैं अनमोल मलिक। वह काफी टेलेंटिड हैं। उन्होंने महज 5 साल की उम्र में पिता की तरह गाना शुरू कर दिया था। आज के समय में वह न सिर्फ सिंगर बल्कि लेखक और लिरिस्ट भी हैं। उनकी अब तक किताब भी छप चुकी हैं तो कई फिल्मों के लिए गाने भी गा चुकी हैं।

अनु मलिक की बेटी अदा मलिक

अनु मलिक और अंजलि मलिक की क्यूट सी लवस्टोरी, तब एक शिकायत पर यूं डरकर भाग गए थे कंपोजर!
अनु मलिक की एक बेटी अदा मलिक है। अदा ने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। वह अब इसी क्षेत्र में करियर संवार रही हैं। इंस्टाग्राम पर अदा काफी एक्टिव रहती हैं और अपने कामकाज की तस्वीरें शेयर करती हैं।