Filmipop

एक फैसला और अपने 'पैर पर कुल्हाड़ी मार' बैठी थीं अनुराधा पौडवाल! गुलशन कुमार संग खूब जुड़ा था नाम!

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 19 Apr 2023, 2:28 pm
अनुराधा पौडवाल का गुलशन कुमार से जुड़ा था नाम!
अनुराधा पौडवाल का गुलशन कुमार से जुड़ा था नाम!
अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं। उन्होंने हिंदी ही नहीं, मराठी, तमिल, ओडिया, नेपाली, बंगाली और कन्नड़ फिल्मों में गाने गाए। फिल्मों के अलावा भजनों को भी आवाज दी। उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया स्टारर 'अभिमान' के साथ सिंगिंग करियर की शुरुआत की और करीब पांच दशक तक अपना योगदान दिया। उन्होंने एक हजार से भी ज्यादा गाने गाए। उन्हें साल 2017 में पद्म श्री से नवाजा गया। बहुत कम लोग अनुराधा की निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं, जो उतार-चढ़ाव से भरी रही।
क्या आप जानते हैं कि अनुराधा पौडवाल को बॉलीवुड में पहला ब्रेक टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार ने दिया था? जी हां। और वो चाहते थे कि अनुराधा इंडस्ट्री की अगली लता मंगेशकर बनें। उस समय हर सिंगर टी-सीरीज के साथ काम करना चाहता था। इस बड़ी कंपनी से हाथ मिलाने के बाद अनुराधा का करियर आगे बढ़ गया था। उनके कई हिट गाने दिए और कामयाबी पाई। हालांकि, उनका नाम गुलशन कुमार संग भी जोड़ा गया। ऐसे में अनुराधा को एक फैसला लेना पड़ा, जिसने उनके करियर को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया।
एक फैसला और अपने 'पैर पर कुल्हाड़ी मार' बैठी थीं अनुराधा पौडवाल! गुलशन कुमार संग खूब जुड़ा था नाम!

अनुराधा पौडवाल ने कई गानें गाए हैं


अनुराध ने लिया था बड़ा फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब हर म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अनुराधा पौडवाल के साथ काम करना चाहता था, उन्होंने तब मीडिया में अनाउंस किया कि वो सिर्फ गुलशन कुमार यानी टी-सीरीज के साथ काम करेंगी। गुलशन ने जहां अनुराधा को उनके करियर में सपोर्ट किया था, वहीं उन्होंने उनके लिए दिल में एक सॉफ्ट कॉर्नर बना लिया था। साल 1997 में गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुलशन की मौत ने अनुराधा को झकझोर दिया था।

पति और बेटे की हुई मौत

अनुराधा पौडवाल ने म्यूजिक कंपोजर अरुण पौडवाल से शादी की, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट भी थे। अरुण ने कई मराठी हिट फिल्में दी थीं, जिसके लिए अनुराधा ने कुछ शानदार गाने गाए थे। साल 1991 में अरुण का निधन हो गया था। पति की मौत के बाद अनुराधा ने दोनों बच्चों आदित्य और कविता की परवरिश खुद की थी। लेकिन अनुराधा तब टूट गईं, जब साल 2020 में किडनी फेल होने के कारण आदित्य ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।

मंगेशकर बहनों पर लगाए थे आरोप

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुराधा पौडवाल ने लता मंगेशकर के एक दिन में सबसे अधिक गाने रिकॉर्ड करने के दावे को भी चुनौती दी थी। उनके मुखर स्वभाव ने उन्हें अक्सर परेशानी में डाल दिया था। उन्होंने मंगेशकर बहनों पर मोनोपॉली करने का आरोप भी लगाया था। टी-सीरीज में अनुराधा के दबदबे ने गुलशन कुमार के साथ अफेयर की अफवाहों को हवा दी थी। विवाद के बावजूद दोनों का रिश्ता खराब नहीं हुआ। हालांकि, सिर्फ टी-सीरीज के लिए गाने के उनके फैसले ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया था।

एक फैसला और अपने 'पैर पर कुल्हाड़ी मार' बैठी थीं अनुराधा पौडवाल! गुलशन कुमार संग खूब जुड़ा था नाम!

अनुराधा का नाम गुलशन कुमार से जोड़ा जाता था


गुलशन कुमार को कहा गुरु

साल 2014 में ग्लैमशम के साथ एक इंटरव्यू में जब अनुराधा से गुलशन कुमार संग उनके इक्वेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया, 'मैं सभी भाषाओं और शैलियों में सफलतापूर्वक गाने के लिए बेहद भाग्यशाली हूं। संगीत मेरी जिंदगी है। बॉलीवुड और भजनों में समान रूप से सफल होना, केवल वैष्णो मां और मेरे गुरु गुलशन जी की मार्केटिंग की गहरी समझ के कारण ही संभव था। यह कहने के बाद कि, बॉलीवुड हर चीज का आदि और अंत नहीं है। इसके परे भी एक जीवन है।'

बॉलीवुड में ना गाकर भी रहीं सफल

अनुराधा ने कहा था, 'मैंने बहुत विश्वास के साथ टी-सीरीज में प्रवेश किया। मेरा विश्वास हमेशा कंपनी में था जैसा कि मैं इसे मानती हूं। वैष्णो मां की कंपनी के रूप में! बॉलीवुड में गाना ना गाने के बाद भी मैं 1997 से अब तक सफलतापूर्वक कार्यक्रम कर रही हूं। ये केवल उनका आशीर्वाद है। बिल्कुल, अगर मुझे उनसे अच्छा गाना मिलता है तो क्यों नहीं? मैंने टी-सीरीज को अपना सर्वश्रेष्ठ साल दिया है और मेरा नाम कंपनी का पर्याय है।'