Ar Rahman Real Name Is Dileep Kumar Know Why He Converted To Islam
दिलीप कुमार से क्यों बनें अल्लाह रक्खा रहमान? उठा पिता का साया, बदली जिंदगी, ऐसे पालते थे परिवार
Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 12 Aug 2023, 8:17 pm
एआर रहमान ने अपना धर्म बदल लिया था
इंडिया के फेमस सिंगर एआर रहमान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके पास नाम के साथ-साथ रुतबा और शोहरत सबकुछ है। लेकिन ये सबकुछ इतनी आसानी से नहीं मिल गया। इसके पीछे था बहुत संघर्ष और लंबा इंतजार। एक वक्त था, जब एआर रहमान को संगीत के उपकरण को रेंट पर देकर घर चलाना पड़ा। स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करना पड़ा। फेल हुए, प्रिंसिपल ने मां को बुलाकर दुत्कारा और कहा कि अपने बेटे को ले जाकर सड़कों पर भीख मांगों। लेकिन एआर रहमान ने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपनी काबिलियत के दम पर सफलता हासिल की। क्या आप जानते हैं कि उनका नाम एएस दिलीप कुमार था और उन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कुबूल किया है!
एआर रहमान का पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है। उनका जन्म मद्रास तमिलनाडु में हुआ और उनका नाम एएस दिलीप कुमार था। उनके पिता आरके शेखर तमिल और मलयालम फिल्मों में म्यूजिक-स्कोर कंपोजर और कंडक्टर थे। एआर रहमान जब 4 साल के थे, तभी उन्होंने पियानो बजाना सीखना शुरू कर दिया था। वो स्टूडियो में अपने पिता के साथ जाते थे और वहां कीबोर्ड बजाते थे।
पिता की मौत, बदल गई जिंदगी
एआर रहमान
एआर रहमान जब 9 साल के थे, तब उनके पिता की मौत हो गई। इसके बाद उनकी और परिवार की जिंदगी बदल गई। मां ने किसी तरह से एआर रहमान की परवरिश की। घर चलाने के लिए संगीत के उपकरणों को रेंट पर देना शुरू किया।
स्कूल में मां को कहा- भीख मांगो
फैमिली को सपोर्ट करने के लिए एआर रहमान भी काम करने लगे और इस कारण वो स्कूल कम जा पाते थे। वो एग्जाम में भी फेल हो गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल में उनकी मां को बुलाया गया और उनसे कहा गया कि सड़कों पर जाओ और भीख मांगो और इसे कभी स्कूल मत भेजना।
बनाया बैंड, हासिल किया सफलता का मुकाम
लेकिन कहते हैं ना कि जो किस्मत में होता है, वो जरूर मिलता है। और एआर रहमान ने भी करम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने दूसरा स्कूल अटेंड किया। फिर हाईस्कूल के क्लासमेट्स के साथ मिलकर अपना बैंड बनाया। मां की सहमति के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और फिर बतौर म्यूजिशियन अपना करियर शुरू किया। धीरे-धीरे ये कारवां आगे बढ़ता गया। वो जिंगल्स बनाने लगे और फिर मणि रत्नम ने उन्हें अपनी फिल्म 'रोजा' में काम किया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
दिलीप कुमार से बने एआर रहमान, बदला धर्म
रहमान का परिचय कादिरी तारिक से तब हुआ, जब 1984 में उनकी छोटी बहन गंभीर रूप से बीमार थी। उनकी मां हिंदू थीं। 23 साल की उम्र में, उन्होंने 1989 में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इस्लाम अपना लिया और अपना नाम बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान (एआर रहमान) रख लिया।