Arjun Kapoor Gf: अर्पिता खान ने ही अर्जुन कपूर से किया था ब्रेकअप, एक्टर बोले- मेरा एकमात्र सीरियल रिश्ता था वो
Edited by कनिका सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 26 Jun 2023, 3:32 pm
एक्टर अर्जुन कपूर 26 जून को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको उनके बारे में खास बात बताने जा रहे हैं। अर्जुन कपूर का सलमान खान की बहन अर्पिता खान से रिश्ता था। अर्जुन और अर्पिता खान ने भले ही अपनी राहें अलग कर ली हों, लेकिन दोनों एक जमाने में एक-दूसरे के प्यार में पागल थे। लगभग एक दशक पहले शुरू हुआ रिश्ता केवल दो साल तक चला। लेकिन 2014 के एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने खुलासा किया कि अर्पिता उनका पहला और एकमात्र सीरियस रिलेशनशिप थीं। एक्टर ने पहली बार अर्पिता के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और खुलासा किया कि वह सलमान खान और परिवार को बताने से कितने डरते थे।
एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में Arjun Kapoor ने कहा था, 'मेरा पहला और अब तक का एकमात्र सीरियल रिलेशनशिप अर्पिता खान के साथ था। जब मैं 18 साल का था तब हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और यह दो साल तक चला। मैं पहले से ही सलमान भाई से जुड़ा हुआ था। 'मैंने प्यार क्यों किया' की शूटिंग के दौरान हमारा रिश्ता शुरू हुआ।'
सलमान खान को बताने से डरते थे अर्जुन
उन्होंने आगे कहा, 'मैं सलमान भाई से डरता था लेकिन जाकर उन्हें और पूरे परिवार को बताया क्योंकि मैं चाहता था कि वे पहले मुझसे जानें। वे इस बारे में सुनकर बहुत अच्छे से पेश आए। वह चौंक गए थे, लेकिन वह लोगों और रिश्तों का सम्मान करते हैं।'
अर्पिता ने ही किया ब्रेकअप
गुंडे एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि अर्पिता ने ही उनसे ब्रेकअप किया था। उन्होंने कहा, 'मैं 140 किलो का था, सलाम-ए-इश्क में निखिल आडवाणी की के साथ काम कर रहा था और मेरी एक गर्लफ्रेंड थी, मैं खूब पार्टी करता था और सोचता था कि मेरा जीवन सही दिशा में जा रहा है और मुझे लगा कि मैं 22 साल की उम्र तक अपनी फिल्म का निर्देशन करूंगा।'
सलमान खान से भाई जैसा रिश्ता
अर्जुन ने कहा, 'अचानक मैं असमंजस में पड़ गया कि मेरा भविष्य क्या है, मेरे लिए आगे क्या होगा। ब्रेकअप के बाद भी मैं सलमान के साथ घूमता था। उस समय वह मेरे दोस्त, मेरे पिता समान, बड़ा भाई, सब कुछ थे। वह मुझसे बड़े थे। भाई मेरे पास कभी नहीं था और उन्होंने मुझे एहसास कराया कि एक बड़े भाई का होना कितना जरूरी है।'
सलमान ने की अर्जुन कपूर की मदद
उनके ब्रेकअप के कई साल बाद, सलमान खान ने अर्जुन को वजन कम करने और एक एक्टर के रूप में बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रेरित किया, और जैसा कि कहते हैं ना, बाकी सबकुछ इतिहास है।