Filmipop

तलाकशुदा रेणुका शहाणे को दिल दे बैठे थे आशुतोष राणा, उस एक कविता से पिघल गया था एक्ट्रेस का दिल

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 4 Nov 2023, 6:06 pm
तलाकशुदा रेणुका शहाणे को दिल दे बैठे थे आशुतोष राणा, उस एक कविता से पिघल गया था एक्ट्रेस का दिल
तलाकशुदा रेणुका शहाणे को दिल दे बैठे थे आशुतोष राणा, उस एक कविता से पिघल गया था एक्ट्रेस का दिल
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों की बात करें तो कवि और अभिनेता आशुतोष राणा और अभिनेत्री रेणुका शहाणे के जिक्र के बिना शायद ये लिस्ट कंप्लीट हो। दोनों की शादी को 20 साल पूरे हो गए हैं। दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। आज हम आपको दोनों की पहली मुलाकात, प्रपोजल और शादी के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे। इनकी लवस्टोरी सुन आप भी कहेंगे ये किसी फिल्म से कम नहीं है।

पहली मुलाकात

रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा की पहली मुताबिक एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। यह फिल्म हंसल मेहता के डायरेक्शन में बन रही थी। दोनों की मुलाकात सिंगर राजेश्वरी सचदेवा ने करवाई थी। एक इंटरव्यू में आषुतोष बताते हैं कि वे रेणुका को पहले से जानते थे, लेकिन रेणुका उनके अंजान थी।

पहली नजर में हो गया प्यार

तलाकशुदा रेणुका शहाणे को दिल दे बैठे थे आशुतोष राणा, उस एक कविता से पिघल गया था एक्ट्रेस का दिल

आशुतोष बताते हैं कि रेणुका को देखते ही पहली नजर में प्यार हो गया था। पहली बार मिलने पर आशुतोष ने रणुका कहा था, 'हम आपक बड़े प्रशंसक है।' इस मुलाकात के बाद कई महीन तक दोनों एक दुसरे से नहीं मिले। हालांकि बाद में बातों और मुताकातों का सिलसिला इस कदर शुरू हुआ कि दोनों एक दूसरे के करीब हो गए।

प्रपोज करने को किया मजबूर

तलाकशुदा रेणुका शहाणे को दिल दे बैठे थे आशुतोष राणा, उस एक कविता से पिघल गया था एक्ट्रेस का दिल

आशुतोष बताते हैं कि उन्होंने ठान लिया कि वे रेणुका से आई लव यू कहने को मजबूर कर देंगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि किसी फिल्म की शूटिंग के चलते रेणुका गोवा में शूटिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने रेणुका को फोन पर एक कविता सुनाई, जिसके बाद रेणुका ने आशुतोष को प्रपोज कर दिया।

क्या था उस कविता

तलाकशुदा रेणुका शहाणे को दिल दे बैठे थे आशुतोष राणा, उस एक कविता से पिघल गया था एक्ट्रेस का दिल

आशुतोष कहते हैं कि जिस कविता के चलते रेणुका आई लव यू कहने को मजबूर कर दिया उसमें उन्होंने इनकार, इकरार, खालीपन, खामोशी और झुकी निगाहें को लेकर सबकुछ लिखा था।