Filmipop

जब हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे ये तीन दिग्गज सुपरस्टार्स, 'ड्रीम गर्ल' ने पलभर में कर दी थी ना

Edited by उमा मिश्रा | Hindi Filmipop | Updated: 9 Jul 2023, 2:58 pm
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी, जिन्हें 'ड्रीम गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है। उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ, दोनों ही चर्चा में रही है। उन्होंने कभी सीता और गीता बनकर लोगों को हंसाया तो कभी 'शोले' की बसंती बनकर सबको अपने इशारे पर नचाया। वह आज भी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। भले धर्मेंद्र उनके पति हैं लेकिन इससे पहले तीन और सुपरस्टार एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं। उनके साथ एक्ट्रेस रोमांस भी कर चुकी हैं।

हेमा मालिनी की खूबसूरती के चर्चे जग जाहिर हैं। उनके हुस्न पर आज भी कई मर-मिटते हैं। एक्टिंग से लेकर राजनीति तक का सफर, उन्होंने तय किया है। इस बीच उनके लाखों दीवाने हुए, जिन्होंने एक्ट्रेस को अपना बनाना चाहा। इसमें एक नाम संजीव कुमार का भी है। वह भी एक्ट्रेस को अपनी जीवन संगिनी बनाना चाहते थे। मगर ऐसा हो न सका।

जब हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे ये तीन दिग्गज सुपरस्टार्स, 'ड्रीम गर्ल' ने पलभर में कर दी थी ना

हेमा के दीवाने थे संजीव कुमार

खबरों की मानें तो, एक समय था जब हेमा मालिनी के प्यार में संजीव कुमार पागल थे। उन्होंने अपनी पूरी लाइफ सिर्फ एक्ट्रेस को ही चाहा। उनको ही प्यार किया। एक बार उन्होंने जब एक्ट्रेस को प्रपोज किया तो ड्रीम गर्ल ने उनका ये प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया। इससे वो बहुत दुखी हुए। और 47 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए। उनकी मौत हार्ट अटैक से हो गई।

जब हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे ये तीन दिग्गज सुपरस्टार्स, 'ड्रीम गर्ल' ने पलभर में कर दी थी ना

राजकुमार भी छिड़कते थे जान

बॉलीवुड अदाकारा और सांसद हेमा मालिनी को चाहने वालों की लिस्ट में एक नाम राजकुमार का भी है। जी हैं, 'जॉनी' कहकर सबके दिलों पर राज करने वाले ये अभिनेता ने भी हेमा मालिनी को प्रपोज किया था। खबरों में दावा किया जाता है कि हेमा ने इनके रिश्ते को भी ठुकरा दिया था। जबकि एक्टर इनके साथ अपनी पूरी लाइफ बिताना चाहते थे और उनको ही प्यार करते थे। मगर उसके पहले हेमा किसी और को अपना दिल दे बैठी थीं।

जब हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे ये तीन दिग्गज सुपरस्टार्स, 'ड्रीम गर्ल' ने पलभर में कर दी थी ना

जितेंद्र करना चाहते थे शादी

हेमा मालिनी को चाहने वालों की लिस्ट में एक्टर जितेंद्र का नाम भी शामिल है। उन्होंने भी एक्ट्रेस के साथ कई फिल्में की हैं। इन्हें भी इस दौरान ईशा देओल की मां से प्यार हो गया था। वह उनसे शादी करने के लिए भी बेहद एक्साइटेड थे। इतना ही नहीं, उन्होंने भी हेमा के सामने शादी का ऑफर रखा था। लेकिन उस दौरान धर्मेंद्रे से पहले ही हेमा का चक्कर चल रहा था। ऐसे में एक्ट्रेस ने फौरन धर्मेंद्र को फोन किया और शादी करने की बात कही।