Filmipop

Best Psychological Thriller: 5 फिल्‍में, जिनका क्‍लाइमेक्‍स देख कहेंगे- अरे नहीं... ऐसे कैसे... ये क्‍या हो गया!

Curated by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 10 May 2023, 9:02 pm
Best Psychological Thriller Movies to watch
Best Psychological Thriller Movies to watch
साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर। यानी सिनेमा का वह जॉनर, जो हमें चौंका देता है, हमारे दिमाग से खेलता है, और फिर ऐसा रोमांच जगाता कि एक पल के लिए यकीन नहीं होता कि जो हुआ वो संभव भी है। वैसे साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर फिल्‍में देखना दिमाग के लिए कसरत भी है और मनोरंजन का ऐसा जरिया, जिसके बाद सारी थकान दूर हो जाती है। शुक्रिया ओटीटी की दुनिया का, जिसने वर्ल्‍ड स‍िनेमा को हमारे इतने करीब पहुंचा दिया। इन दिनों, खासकर कोरोना महामारी के बाद से ही हम सभी के दिन का अंत कहीं न कहीं ओटीटी पर भटकते हुए, कुछ अच्‍छा देखते हुए ही होता है। तो अब आइए, ज्‍यादा समां बांधने की बजाय सीधे मुद्दे पर आते हैं। आपको 5 ऐसी फिल्‍मों के बारे में बताते हैं, जिनमें थ्र‍िलर और साइकोलॉजी का ऐसा मजेदार कॉकटेल है कि पूछ‍िए मत। क्‍लाइमेक्‍स तक आते-आते चौंकने की गारंटी है। इसलिए जब भी समय मिले, इन पांच फिल्‍मों को ऑनलाइन जरूर निपटा लीजिएगा-
Best Psychological Thriller Movies:

The Killing Of A Sacred Deer (द किलिंग ऑफ ए सेक्रेड डियर)

Best Psychological Thriller: 5 फिल्‍में, जिनका क्‍लाइमेक्‍स देख कहेंगे- अरे नहीं... ऐसे कैसे... ये क्‍या हो गया!

The Killing Of A Sacred Deer


योर्गोस लैंथिमोस के फिल्‍मों की एक खास‍ियत होती है। वह कभी अपने दर्शकों को निराश नहीं करते हैं। उनकी फिल्‍मों में हर पल पर्दे को निहारते हुए आप भी सोचते रहते हैं। 'द किलिंग ऑफ ए सेक्रेड डियर' भी ऐसी ही है। कहानी में एक कार्डियक सर्जन (कॉलिन फैरेल) है, जो अपने परिवार को एक लड़के (बैरी केघन) से मिलवाता है। इस लड़के का अपना एक बीता हुआ कल है। लेकिन कहानी तब बदलने लगती है, जब इस रिश्ते की सच्‍चाई और परतें खुलने लगती हैं। यह फिल्‍म आपको असल जिंदगी के जितना करीब लेकर जाती है, उसी तरह भयानक रूप से परेशान भी करती है। फिल्‍म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपब्‍ध है।

Fracture (फ्रैक्‍चर)

Best Psychological Thriller: 5 फिल्‍में, जिनका क्‍लाइमेक्‍स देख कहेंगे- अरे नहीं... ऐसे कैसे... ये क्‍या हो गया!

Fracture


यह फिल्‍म नेटफ्ल‍िक्‍स पर मौजूद है। 'फ्रैक्‍चर' में साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर के साथ क्राइम भी है। फिल्‍म में एंथनी हॉपकिंस के जोड़ीदार रयान गोसलिंग हैं। कहानी में एक मास्टरमाइंड क्रिम‍िनल है। उसके खिलाफ मुकदमा लड़ रहा एक वकील है। शुरुआत में लगता है कि यह एक ओपन एंड शट केस है। यानी पानी की तरह साफ मामला। जिसमें एंथनी हॉपकिंस यह कुबूल करते हैं कि उन्‍होंने अपनी पत्नी को गोली मारी, क्‍योंकि उसका अफेयर था। लेकिन कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, रयान गोसलिंग को एहसास होता है कि यह मामला उतना सीधा भी नहीं है, जितना यह लग रहा था।

The Game (द गेम)

Best Psychological Thriller: 5 फिल्‍में, जिनका क्‍लाइमेक्‍स देख कहेंगे- अरे नहीं... ऐसे कैसे... ये क्‍या हो गया!

The Game


हम सब किसी न किसी को, कभी न कभी कोई गिफ्ट देते हैं। माइकल डगलस की 'द गेम' एक ऐसे ही गिफ्ट पर है। माइकल का किरदार शहर का एक बहुत ही पैसे वाला इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर है। उसके भाई ने उसे एक रहस्यमयी गिफ्ट दिया है। इस गिफ्ट के कारण उसे एक अजीब खेल में हिस्‍सा लेने का मौका मिलता है। लेकिन जल्‍द ही यह सब एक बुरे सपने में बदल जाता है। फिल्‍म प्राइम वीडियो पर उपलब्‍ध है।

Notes On A Scandal (नोट्स ऑन ए स्‍कैंडल)

Best Psychological Thriller: 5 फिल्‍में, जिनका क्‍लाइमेक्‍स देख कहेंगे- अरे नहीं... ऐसे कैसे... ये क्‍या हो गया!

Notes On A Scandal


इस फिल्‍म का नाम सुनकर आपको एक पल के लिए ऐसा लग सकता है कि ये कोई ड्रामा फिल्‍म है। लेकिन ऐसा बिल्‍कुल नहीं है। जूडी डेंच इस फिल्‍म में एक सिंगल महिला है और स्‍कूल में बच्‍चों को इतिहास पढ़ाती है। अब कहानी में एक 15 साल की स्‍टूडेंट है। टीचर का जुनून है। ब्‍लैकमेलिंग है और इस कारण ढेर सारी टेंशन है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, नए ट्विस्‍ट और टर्न आते हैं। अंत में हम एक ऐसे क्‍लाइमेक्‍स तक पहुंचते हैं, जिसकी कल्‍पना नहीं कर सकते। यह फिल्‍म 'ड‍िज्‍नी प्‍लस' पर उपलब्‍ध है।

The Woman In Black (द वुमन इन ब्‍लैक)

Best Psychological Thriller: 5 फिल्‍में, जिनका क्‍लाइमेक्‍स देख कहेंगे- अरे नहीं... ऐसे कैसे... ये क्‍या हो गया!

The Woman In Black


डैनियल रैडक्लिफ इसमें एक ऐसे इंसान की भूमिका में हैं, जिसकी पत्‍नी की मौत हो चुकी है। वह एक बेहद सुदूर गांव पहुंचते हैं। जहां उन्‍हें यह पता चलता है कि महिला की आत्‍मा गांव के लोगों को इस तरह तक परेशान कर रही है कि जिंदगी नर्क लगने लगे। फिल्‍म की कहानी एक वक्‍त के बाद आपको हॉरर लगती है, लेकिन फिर जब यह क्‍लाइमेक्‍स में पहुंचती है तो इसका रोमांच आपको एक अलग ही लेवल पर ले जाता है। ये फिल्‍म नेटफ्ल‍िक्‍स और अमेजन प्राइम वीडियो दोनों पर अवेलवल है।