Filmipop

ये हैं बॉलीवुड की टॉप-5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍में, क्‍या 'तू झूठी मैं मक्‍कार' चला पाएगी दर्शकों पर ऐसा जादू?

Curated by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 23 Jan 2023, 5:52 pm
ये हैं बॉलीवुड की टॉप-5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍में, क्‍या 'तू झूठी मैं मक्‍कार' चला पाएगी दर्शकों पर ऐसा जादू?
ये हैं बॉलीवुड की टॉप-5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍में, क्‍या 'तू झूठी मैं मक्‍कार' चला पाएगी दर्शकों पर ऐसा जादू?
रोमांटिक-कॉमेडी ने हिंदी सिनेमा के दर्शकों को हमेशा एंटरटेन किया है। यह ऐसा जॉनर है, जो युवाओं के साथ ही हर उम्र के दर्शकों को पसंद आता है। सोमवार को रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्‍म 'तू झूठी मैं मक्‍कार' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। 'प्‍यार का पंचनामा' फेम लव रंजन इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर हैं। अब कहने वाले कई तरह की बातें कहेंगे, लेकिन सौ बातों की एक बात यह है कि इस फिल्‍म का ट्रेलर देखकर कई पुरानी हिंदी फिल्‍मों की याद ताजा हो जाती है। दूसरों के फेर में ना भी पड़ें तो यह फिल्‍म खुद रणबीर कपूर की 'ये जवानी है दीवानी' और लव रंजन की ही 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' कॉकटेल लगता है। हो सकता है कि ट्रेलर से इतर फिल्‍म जब रिलीज हो अलग और बेहतर हो, लेकिन फिलहाल ट्रेलर देखकर यही लग रहा है। खैर, इसी कड़ी में एक नजर उन फिल्‍मों पर भी डाल लेते हैं, जिनसे 'तू झूठी मैं मक्‍कार' की टक्‍कर है। यानी एक नजर बॉलीवुड की अब तक की टॉप-5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍मों पर-

ये जवानी है दीवानी (2013)

ये हैं बॉलीवुड की टॉप-5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍में, क्‍या 'तू झूठी मैं मक्‍कार' चला पाएगी दर्शकों पर ऐसा जादू?

ये जवानी है दीवानी


ये रणबीर कपूर की ही फिल्‍म है, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और आदित्‍य रॉय संग कल्‍क‍ि केकला थीं। एक ट्रेकिंग ट्रिप के दौरान कबीर और नैना के बीच पनपी प्रेम कहानी ने दर्शकों को रूमानी भी बनाया, हंसाया भी और रूलाया भी। फिल्‍म के डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी हैं।

जब वी मेट (2007)

ये हैं बॉलीवुड की टॉप-5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍में, क्‍या 'तू झूठी मैं मक्‍कार' चला पाएगी दर्शकों पर ऐसा जादू?

जब वी मेट


इम्‍त‍ियाज अली के डायरेक्‍शन में बनी यह ऐसी फिल्‍म है, जो बहुत से लोगों की फेवरेट है। ठीक वैसे ही जैसे फिल्‍म में करीना कपूर कहती हैं, 'मैं अपनी फेवरेट हूं।' शाहिद कपूर और करीना कपूर ने इस फिल्‍म के जरिए दिलों के तार छू लिए थे। क्‍या कमाल की फिल्‍म है ये।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011)

ये हैं बॉलीवुड की टॉप-5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍में, क्‍या 'तू झूठी मैं मक्‍कार' चला पाएगी दर्शकों पर ऐसा जादू?

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा


जोया अख्‍तर की यह फिल्‍म भी 'जव वी मेट' की तरह दर्शकों की फेवरेट फिल्‍मों में से है। फिल्‍म में फरहान अख्‍तर, अभय देओल, ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ और कल्‍क‍ि केकला है। तीन दोस्‍तों की कहानी एक वेकेशन ट्रिप के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह रिश्‍तों का पाठ तो पढ़ाती ही है, खुद के लिए जीना भी स‍िखाती है।

बैंड बाजा बारात (2010)

ये हैं बॉलीवुड की टॉप-5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍में, क्‍या 'तू झूठी मैं मक्‍कार' चला पाएगी दर्शकों पर ऐसा जादू?

बैंड बाजा बारात


मनीष शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी 'बारात' रणवीर सिंह की डेब्‍यू पहली फिल्म थी। साथ में अनुष्‍का शर्मा हैं। कहानी बिजनेस पार्टनर बिट्टू शर्मा (रणवीर सिंह) और श्रुति कक्कड़ (अनुष्का शर्मा) की है। दोनों 'शादी मुबारक' नाम से वेडिंग प्लानिंग बिजनस शुरू करते हैं। इसी बीच दोनों में प्‍यार हो जाता है।

दम लगा के हईशा (2015)

ये हैं बॉलीवुड की टॉप-5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍में, क्‍या 'तू झूठी मैं मक्‍कार' चला पाएगी दर्शकों पर ऐसा जादू?

दम लगा के हईशा


यह बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में से है। रोमांटिक-कॉमेडी होने के साथ ही यह फिल्‍म एक मैसेज भी देती है। शरत कटारिया के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। कहानी प्रेम प्रकाश तिवारी की है, जिसे मजबूरी और दबाव में एक मोटी लड़की से शादी करनी पड़ती है।