क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिनेमा को कितने साल हो चुके हैं? देश की पहली एक्ट्रेस कौन सी थी? किसने सबसे पहला ऑस्कर जीता था? बॉलीवुड की गहराइयों में ऐसे खूबसूरत नगीने और उनसे जुड़ी जानकारी मौजूद है, जिसके बारे में जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। सौ साल से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड की फिल्में हमें एंटरटेन करती आ रही हैं। आप और हम इन फिल्मों को खूब मजे के साथ देखते हैं। फिल्मों का एक-एक सीन और गाना इस कदर दिमाग में बैठ जाता है कि एक सीन आंखों के सामने तैर जाए या धुन भी कानों में पड़ जाए तो तुरंत याद आ जाता है कि वह गाना या सीन किस मूवी का है। अगर आप खुद को फिल्मों की जीनियस मानते हैं और अच्छी पकड़ रखते हैं तो फिर यहां पूछे गए 10 सवालों के जवाब देकर बताइए मान जाएंगे। हालांकि सहूलियत के लिए हम साथ में सही जवाब भी बता रहे हैं।
A)3 इडियट्स
B)तारे जमीन पर
C)लक बाय चांस
सही जवाब: B) तारे जमीन पर
2.आमिर खान ने एक फिल्म में क्रिकेटर का रोल प्ले किया था, जिसमें देव आनंद और भारत भूषण जैसे बड़े स्टार्स भी थे। उस फिल्म का नाम क्या है?
A) लगान
B)अव्वल नंबर
C) ऑल राउंडर
सही जवाब: B)अव्वल नंबर। यह फिल्म 1990 में आई थी और एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी। इसे देव आनंद ने डायरेक्ट किया था।
3. वो कौन सी बॉलीवुड फिल्म थी, जिस पर सरकार ने बैन ही नहीं लगाया बल्कि उसके ओरिजिनल प्रिंट भी जलाकर नष्ट कर दिए थे?
A) किस्सा कुर्सी का
B) एक दिन प्रतिदिन
C) दुनिया ना माने
सही जवाब: A) किस्सा कुर्सी का
4.'पुष्पा आई हेट टियर्स', राजेश खन्ना का यह डायलॉग किस फिल्म का है?
A) कटी पतंग
B) अमर प्रेम
C) आराधना
सही जवाब: B) अमर प्रेम
5. जूलिया रॉबर्ट्स की फिल्म 'स्टेप मॉम' को बॉलीवुड में रीमेक किया गया था, उसका नाम क्या था?
A) अपने
B) वी आर फैमिली
C) ता रा रम पम
सही जवाब: B) वी आर फैमिली
6. फिल्म 'मैं हूं ना' में शाहरुख खान द्वारा निभाए गए राम प्रसाद शर्मा नाम के किरदार का रैंक किया था?
A) मेजर
B) कैप्टन
C) लेफ्टिनेंट
सही जवाब: A) मेजर
7.एरिक सहगल की किताब Man,Woman And Child पर बॉलीवुड में कौन सी फिल्म बनी है?
A) सारांश
B) मासूम
C) सागर
सही जवाब: B) मासूम
8. पहले बॉलीवुड का नाम क्या था? उसे किस नाम से जाना जाता था?
A) हैदराबाद सिनेमा
B) बॉम्बे सिनेमा
C) सूरत सिनेमा
सही जवाब: B) बॉम्बे सिनेमा
9. बॉलीवुड के वो कौन से तीन स्टार्स हैं जो साल 1965 में पैदा हुए और अब भी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं?
A) तीनों खान (शाहरुख, सलमान और आमिर)
B) तीनों कपूर
C) तीनों चोपड़ा
सही जवाब: तीनों खान
10. 'सात खून माफ' में इनमें से कौन सा एक्टर प्रियंका चोपड़ा के पति के रोल में नहीं था?
A) शाहरुख खान
B) इरफान खान
C) जॉन अब्राहम
सही जवाब: A) शाहरुख खान