Filmipop

इस तस्वीर में नजर आ रहा बच्चा आज बड़ा सुपरस्टार है, फिल्मों में ही नहीं बीजेपी का भी रह चुके हैं चेहरा

Edited by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 23 Feb 2023, 11:03 pm
कौन है ये छोटा सा बच्चा
कौन है ये छोटा सा बच्चा
इंटरनेट पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें नजर आ रहा यह छोटा सा बच्चा बॉलीवुड का बड़ा सुपरस्टार है। यह तस्वीर किसी ऐसे-वैसे स्टार की नहीं बल्कि उनकी है जिनके पापा से लेकर भाई और बच्चे भी फिल्मी दुनिया से जुड़े रहे हैं। हालांकि, इस तस्वीर में इन्हें देखकर बता पाना बेहद मुश्किल है कि यह बच्चा बॉलीवुड का कौन सा स्टार है। इस फोटो में वह अपनी बहन के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्मों के अलावा इन्होंने साल 2023 में बीजेपी जॉइन किया था।

बॉलीवुड के ये स्टार अब 66 साल के हो चुके हैं। हालांकि, फिल्मों की दुनिया में आज भी लोग इन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेचैन हैं। जल्द ही ये अपनी हिट फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर लौट भी रहे हैं। बता दें कि इस तस्वीर में नजर आ रहा पतला-दुबला छोटा सा बच्चा बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर में से एक हैं। यह कोई और नहीं बल्कि धर्मेन्द्र के बड़े बेटे सनी देओल हैं।


सनी देओल 'गदर 2' में भी तारा सिंह के किरदार में

सनी देओल एक बार फिर अपनी फिल्म 'गदर 2' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 'गदर' की सीक्वल है। इस फिल्म में अमीषा पटेल भी सनी देओल के साथ नजर आ रही हैं। इस फिल्म में सनी देओल 'गदर 2' में भी तारा सिंह का किरदार निभाएंगे।

पहली शादी से चार बच्चे

बता दें कि धर्मेन्द्र की पहली शादी उनके परिवार की मर्जी से साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ हुई थी। बताया जाता है कि तब धर्मेन्द्र करीब 19 साल के थे। इस शादी से धर्मेन्द्र को चार बच्चे हैं, जिनमें सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं। धर्मेंद्र ने अपनी पहली वाइफ को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी रचाई। कहते हैं कि जैसे ही धर्मेंद्र और हेमा की शादी की खबर प्रकाश कौर को पता चली तो वे गहरे सदमे में चली गई थीं।