
गोद में बच्चा हैं एसएस राजामौली
वहीं गोद में बच्चा नजर आ रहा है और कैमरे की तरफ देखकर चहक रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि SS Rajamouli हैं। राजामौली और एमएम कीरावनी कजन हैं। कीरावनी, राजामौली केचचेरे भाई हैं। दरअसल एमएम कीरावनी की पत्नी एमएम श्रीवल्ली, एसएस राजामौली की एक्स वाइफ रामा की बहन हैं। इस नाते उनका आपस में रिश्ता है।
कीरावनी ने बॉलीवुड में भी दिए हिट गाने
एमएम कीरावनी ने 'क्रिमिनल', 'सुर: द मेलोडी ऑफ लाइफ', 'जख्म', 'साया', 'इस रात की सुबह नहीं', 'रोग', 'पहेली' और 'जिस्म' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी म्यूजिक दिया, जिसकी आज तक चर्चा होती है। यही नहीं, एमएम कीरावनी 'बाहुबली: द बिग्निंग' और 'बाहुबली: द कनक्लूजन' जैसी फिल्मों का भी म्यूजिक दे चुके हैं। अपने 3 दशक लंबे करियर में एमएम कीरावनी ने अलग-अलग भाषाओं में 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
बेटा भी है टैलेंटेड, गाया 'नाटू नाटू'
एमएम कीरावनी की तरह ही उनका बेटा भी काफी टैलेंटड है। जिस 'नाटू नाटू' को अवॉर्ड मिला है, उसे म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है, लेकिन गाया उनके बेटे काल भैरव ने है। काल भैरव ने इस गाने को राहुल सिप्लिगुंज के साथ मिलकर गाया। यही नहीं, दोनों ने ऑस्कर 2023 में इस गाने पर लाइव परफॉर्मेंस भी दी।