

फोटो: Instagram
यह हैं एक्टर Ram Charan, जो इस समय ऑस्कर्स में अपनी फिल्म RRR के नाटू-नाटू की धूम से चर्चा में हैं। हाल ही 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। राम चरण तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और उनका पूरा खानदान ही फिल्मों में है। राजकुमार का बचपन का नाम कोनिडेला राम चरण तेजा है।

राम चरण के बचपन की तस्वीर, फोटो: facebook
राम चरण ने 2007 में 'चिरुथा' से एक्टिंग डेब्यू किया था और वह रातोंरात स्टार बन गए थे। इस फिल्म के लिए राम चरण को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड मिला था। इसके बाद 2009 में आई एसएस राजामौली की फिल्म 'मगधीरा' से राम चरण छा गए। राम चरण अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं, जिनमें 'मगधीरा' के अलावा 'रंगस्थलम', 'नायक', 'येवडु' और 'आरआरआर' शामिल हैं।

राम चरण के अंकल पवन कल्याण हैं, जो तेलुगू सिनेमा में एक बड़ा नाम रहे हैं। वहीं अल्लू अर्जुन, अल्लू अरविंद और अल्लू सिरीष उनके कजन हैं और फिल्मों में एक्टिव हैं। राम चरण गजब के एक्टर ही नहीं बल्कि जबरदस्त डांसर भी हैं। 'नाटू नाटू' में सभी लोग राम चरण के डांस का हुनर देख ही चुके हैं।

फोटो: Insta/alwaysramcharan
एक्टर होने के अलावा राम चरण बड़े बिजनेसमैन भी हैं। उनका खुद का एयरलाइंस का बिजनेस है। इसके अलावा वह एक अच्छे घुड़सवार हैं और उनका राम चरण हैदराबाद पोलो राइ़डिंग क्लब भी है।