धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर फिल्म 'चुपके चुपके' को रिलीज हुए 12 अप्रैल को 48 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में शुमार किया जाता है। यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जोकि 1975 में रिलीज हुई थी। फिल्म में असरानी, शर्मिला टैगोर, ओम प्रकाश, ऊषा किरण और केश्तो मुखर्जी जैसे कलाकार थे। आज भी इस फिल्म को अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जबरदस्त कॉमेडी के लिए याद किया जाता है। लेकिन इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी हैं, जो बहुत ही कम लोगों को पता होंगे।
1. ऋषिकेश मुखर्जी अपनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया मुखर्जी की जगह नए चेहरों को लेना चाहते थे और तलाश कर रहे थे। जैसे ही अमिताभ और जया को इसकी खबर लगी, वो तुरंत ऋषिकेश दा के पास पहुंचे और उनसे रोल देने की मिन्नत की। ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें समझाया कि रोल छोटे हैं। लेकिन अमिताभ और जया नहीं माने। वो फिल्म में मुफ्त में भी काम करने को राजी हो गए। थक-हारकर ऋषि दा ने अमिताभ और जया बच्चन को साइन कर लिया। दोनों ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी।
2. आपको जानकर हैरानी होगी कि 'चुपके चुपके' की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेगनेंट थीं। इसलिए शूट के दौरान जया के साथ-साथ कैमरा एंगल का खास ख्याल रखा गया था। कोशिश की गई थी कि जया बच्चन का प्रोफाइल व्यू कैप्चर ने किया जाए।
3. ऋषिकेश मुखर्जी ने आशा पारेख से वादा किया था कि वह इस फिल्म में उन्हें लीड रोल देंगे। लेकिन धर्मेंद्र चाहते थे कि लीड रोल में शर्मिला टैगोर हैं। वह ऋषिकेश मुखर्जी को इसके लिए मनाते रहे। आखिरकार वह मान गए और आशा पारेख को रिप्लेस कर शर्मिला को 'चुपके चुपके' में लीड रोल में साइन कर लिया। आशा पारेख इस वजह से ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज हो गई थीं और उन्हें कभी माफ नहीं किया। लेकिन धर्मेंद्र के साथ एक्ट्रेस की दोस्ती हो गई।
4. 'चुपके चुपके' का टाइटल सॉन्ग प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी के बंगले में शूट किया गया था। यही नहीं, फिल्म में इसी बंगले को धर्मेंद्र, अमिताभ और जया का घर बना दिया गया था। बाद में अमिताभ बच्चन ने एनसी सिप्पी से यही बंगला खरीद लिया था। बाद में अमिताभ बच्चन ने इसी बंगले का नाम बदलकर 'जलसा' रख दिया।
5. 'चुपके चुपके' उपेंद्रनाथ गांगुली के बंगाली उपन्यास Chhadobeshi पर आधारित है। इस उपन्यास पर पहले इसी नाम से बंगाली फिल्म बनाई गई थी, जोकि 1971 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उत्तम कुमार लीड रोल में थे। बाद में इसी कहानी पर 2004 में कन्नड़ भाषा में 'जोक फॉल्स' के नाम से फिल्म बनाई गई थी।